नई दिल्ली। फ़िल्म इंडस्ट्री के वेटेरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को लेकर एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। 73 वर्षीय एक्टर को आज यानी शनिवार की सुबह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। 10 फ़रवरी, शनिवार की सुबह मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के सीने में अचानक दर्द उठा, जिसके बाद हल्की-हल्की बेचैनी भी महसूस होने लगी। इससे पहले की एक्टर की तबियत ज़्यादा बिगड़े, उन्हें फ़ौरन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां फ़िलहाल उनका इलाज किया जा रहा है। फ़िलहाल उनकी तबियत अब कैसी है! इसे लेकर कोई जानकारी सामने आई है।
View this post on Instagram
बता दें कि, सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सीने में उठे तेज दर्द के बाद मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को हाल ही में प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पद्म भूषण मिलने के बाद मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हुए कहा था कि- “ये पुरस्कार पाकर मैं खुश हूं। मैं सभी को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा, बिना मांगे सबकुछ पाने की ख़ुशी महसूस हो रही है। ये बहुत अद्भुत और अलग एहसास है। मुझे बहुत ज़्यादा अच्छा लग रहा है।”
View this post on Instagram
आगे एक्टर ने कहा था कि- ”इतना प्यार और सम्मान देने के लिए सभी को दिल से थैंक यू। मैं ये पुरस्कार अपने फैंस को डेडिकेट कर रहा हूं। ये अवॉर्ड दुनियाभर में मौजूद मेरे उन फैंस के लिए है, जिन्होंने मुझे निस्वार्थ प्यार दिया। मेरा ये पुरस्कार सभी शुभचिंतकों को जाता है।”
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें, तो 2023 में मिथुन (Mithun Chakraborty) को सुमन घोष की सुपरहिट बंगाली फिल्म Kabuliwala में देखा गया था। वहीं 2022 में उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म में रिटायर्ड IAS का रोल अदा करने के लिए उन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड’ से भी नवाजा गया था। फिलहाल मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के फैंस उनकी अच्छी सेहत की कामना करते नजर आ रहे हैं।