newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Miya Biwi Aur Murder Review: क्या सेक्स, क्राइम और डार्क कॉमेडी से भरी ये सीरीज, आपको एंटरटेन करके जाती है

Miya Biwi Aur Murder Review : क्या सेक्स, क्राइम और डार्क कॉमेडी से भरी ये सीरीज, आपको एंटरटेन करके जाती है, बेसिकली प्रिया, को जब अपने पति से प्यार नहीं मिल पाता है तो वह बाहर का रास्ता तलाशती है। इस मामले में उसका पति जयेश भी कम नही होता है और उसका अफेयर भी एक हाउसहेल्पर के साथ चलता है।

नई दिल्ली : टेबल नम्बर 21 वाले राजीव खंडेलवाल याद हैं उनकी एक वेब सीरीज आयी है जिसका नाम है मियां बीवी और मर्डर। यह वेब सीरीज आपको एम एक्स प्लेयर पर फ्री में देखने को मिल जायेगी। वेब सीरीज़ में थ्रिल है, ड्रामा है, गालियां हैं और कई सारे 18+ सीन भी हैं। राजीव खंडेलवाल के अलावा वेब सीरीज में काम कर रही हैं, “मंजरी फड़नीस”, जिनको आपने “किस किस को प्यार करूँ” और “ग्रैंड मस्ती” में भी देखा है। वेब सीरीज में कुल 9 एपिसोड हैं। सीरीज़ को डायरेक्ट सुनील मनचंदा ने किया है। राजीव खंडेलवाल काफी समय बाद सिनेमा की दुनिया में वापस लौटे हैं, चलिए आपको बताते हैं की उन्होंने सीरीज में कैसा काम किया है

वेब सीरीज़ में क्या है

वेब सीरीज़ में राजीव खंडेलवाल और मंजरी फड़नीस मुख्य भूमिका में एक दूसरे के पति-पत्नी का किरदार निभा रहे हैं। दोनों के किरदार का नाम प्रिया और जयेश है। जयेश एक पुलिस ऑफिसर है जो ड्रग्स जैसे क्राइम को सुलझाने में लगा रहता है और वो अपनी प्रोफेसनल जिंदगी में इतना बिजी रहता है कि वो अपनी पत्नी के लिए समय नहीं निकाल पाता है। वहीं जयेश की पत्नी प्रिया, एक बड़े से घर में अकेले रहती है जहाँ उसके पास पैसा, घर , गाड़ी सब कुछ है। प्रिया का किसी ऑनलाइन डेटिंग साइट पर अफेयर भी चल रहा होता है और उसके बाद वो उस बॉयफ्रेंड से मीटिंग भी करती है उसे घर पर भी बुलाती है और उसके साथ एन्जॉय भी करती है। बेसिकली प्रिया, को जब अपने पति से प्यार नहीं मिल पाता है तो वह बाहर का रास्ता तलाशती है। इस मामले में उसका पति जयेश भी कम नही होता है और उसका अफेयर भी एक हाउसहेल्पर के साथ चलता है। इसके बाद उन दोनों से, मर्डर हो जाता है और फिर कहानी में जयेश और प्रिया ऐसे फंसते जाते हैं कि उनके पास निकलने के लिए कोई ऑप्शन नहीं बचता है अब वो इस केस से बाहर निकल पाएंगे या नहीं इसीको लेकर पूरी 9 एपिसोड की कहानी है

कैसी है वेब सीरीज

काफी समय बाद राजीव खंडेलवाल को स्क्रीन पर देखकर अच्छा लगा और उन्होंने अपने हिस्से का काम भी तरीके से किया है। उनका और मंजरी का स्क्रीन पर प्रेसेंस भी अच्छा लगता है। कुल मिलाकर अगर दोनों की एक्टिंग की बात करें तो दोनों ने अच्छा काम किया है। अगर कहानी की बात करें तो कहानी ठीक ठाक है जिसमें क्राइम भी है और ऐसे सीन भी हैं जो आपको हंसाते भी हैं। फिल्म एक डार्क कॉमेडी है, जहाँ कुछ सीन सेक्स और क्राइम से रिलेटेड हैं तो वहीं कुछ सीन में सीन्स के माध्यम से, कॉमेडी करने की भी कोशिश की गई है। हालांकि जब आप सीरीज को देखेंगे तो आपको बहुत सारे सीन रीपीटेड भी लगेंगे ऐसा लगेगा, शायद आपने इन्हें पहले देखा है पर उससे आपका एन्जॉयमेंट कम नहीं होगा। सीरीज का डायरेक्शन सामान्य है जिससे कभी कभी आपको क्राइम पैट्रोल जैसे शो की याद आ जायेगी। अगर आप कोई हल्का -फुल्का क्राइम, सेक्स और डार्क कॉमेडी से रिलेटेड कुछ देखना चाहते हैं तो इस सीरीज को आप देख सकते हैं। सीरीज बहुत ख़ास नहीं है पर आपको इंगेज रखती और एंटरटेन करती रहती है। सीरीज में इमोशनल लेवल पर कुछ नहीं है और न ही फिल्म की कहानी से आप कनेक्टेड होते हैं। पूरी की पूरी सीरीज एक ही बंगले में खत्म हो जाती हैं जिसके कारण आपके पास एक्स्प्लोर करने का कोई ऑप्शन नहीं रहता है।