
नई दिल्ली। मोनालिसा भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार हैं। एक्ट्रेस के अदाओं के लाखों-करोड़ों दीवाने हैं। हर कोई मोनालिसा की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। सोशल मीडिया पर भी मोनालिसा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5.7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। जैसा कि आप जानते हैं मोनालिसा फ़िलहाल भोजपुरी इंडस्ट्री में नहीं बल्कि हिंदी टीवी सीरियल्स की में सक्रीय हैं। एक्ट्रेस के फैंस उनके नए शोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में फाइनली अब मोनालिसा का नया शो आने वाला है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
View this post on Instagram
मोनालिसा का नया शो:
मोनालिसा ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपने नए शो का प्रोमो शेयर कर दिया है। एक्ट्रेस जल्द ही Shemaroo Umang टीवी के नए शो ”शमशान चंपा” में नजर आने वाली हैं। मोनालिसा के साथ इस शो में तृप्ति मिश्रा नजर आएंगी।
View this post on Instagram
क्या है प्रोमो में खास!
”शमशान चंपा” के प्रोमो की बात करें तो इसके प्रोमो और नाम से जाहिर है कि ये डायनों और चुड़ैलों की रहस्य्मयी दुनिया से लबरेज कहानियों के इर्द-गिर्द बुनी गई होगी। जी हां बिलकुल, ये कहानी है काल वृक्ष में रहने वाली डायन मोनालिसा और चंपा की। सीरियल में चंपा का किरदार तृप्ति मिश्रा निभा रही हैं। प्रोमो के मुताबिक तृप्ति यानी चंपा के पीछे गांव वाले भाग रहे हैं और वो लोग काल वृक्ष के नीचे चंपा को मार देते हैं और चले जाते हैं।
ऐसी मान्यता है कि अगर किसी की काल वृक्ष के नीचे अकाल मृत्यु होती है तो वो डायन बन जाती है। ऐसे में चंपा भी अब डायन बन गई है। हालांकि चंपा डायन तो बन गई है लेकिन उसकी नियत अच्छे कामों को करने की ही है। ऐसे में अब काल वृक्ष डायन यानि मोनालिसा और चंपा मिलकर क्या-क्या हड़कंप मचाएंगे और कैसे डराएंगे? ये देखना इंट्रेस्टिंग होने वाला है।
बता दें कि मोनालिसा इससे पहले स्टार प्लस के टॉप शो ”नजर” में डायन की भूमिका निभा चुकी हैं। इस सीरियल में मोनालिसा को उनके किरदार के लिए घर-घर में पहचान मिली और उन्होंने कई अवार्ड्स भी जीते। ऐसे में दोबारा मोनालिसा को डायन के रूप में देखने के लिए फ़िलहाल उनके फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।