
नई दिल्ली। मोनालिसा यानी अंतरा बिस्वास को कौन नहीं जानता है। एक्ट्रेस जो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है, वो छा जाती है। एक्ट्रेस फिलहाल टीवी शो शमशाम चंपा में दिख रही हैं और एक चुड़ैल का रोल प्ले कर रही है लेकिन इन दिनों वो अपने सीरियल को लेकर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस ने 41 साल की उम्र में फिटनेस चैलेंज जो लिया है और उसे बड़ी ही आसानी से पूरा भी किया है..तो चलिए जानते हैं कि मोनालिसा ने किया है।
View this post on Instagram
मोनालिसा का जिम वर्कआउट
मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है,जिसमें वो जिम में दिख रही हैं। एक्ट्रेस मैट पर बैठी हैं और बिना सहारे के जमीन पर बैठकर सीधा ऊपर उठने की कोशिश कर रही हैं। एक्ट्रेस ऐसा करने में कामयाब रहती है लेकिन उन्हें थोड़ी मुश्किल तो होती है। वीडियो को शेयर कर मोनालिसा ने लिखा-मैंने चुनौती स्वीकार कर ली… और अब यह उतना कठिन नहीं लगता। बता दें कि सोशल मीडिया पर ये फिटनेस चैलेंज बहुत वायरल हुआ था, और लगभग हर सेलिब्रिटी ने इसे किया था। हालांकि अब जाकर मोनालिसा इसे आसानी से कर पा रही है।
View this post on Instagram
यूजर्स भी हैं हैरान
मोनालिसा का फिटनेस चैलेंज देखकर फैंस भी हैरान हैं।एक यूजर ने लिखा-बहुत क्यूट लगते हो आप एक्सरसाइज करते हुए जी। एक अन्य यूजर ने लिखा-ये कौन सा व्यायाम है मैडम…दिल जीत लिया आपने। एक दूसरे यूजर ने लिखा-मैडम हर कोई अपने अनोखे तरीके से मुस्कुराता है, लेकिन मुस्कान को भी अनोखापन केवल आपके कारण ही मिला है, वास्तव में एक सकारात्मक वाइब्स,..। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो एक्ट्रेस शिमारू टीवी के शो शमशान चंपा में दिख रही हैं और शो को काफी पसंद भी किया जा रहा है।