newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सोमवार का दिन है खेसारी लाल यादव के फैंस के लिए खास, रिलीज हो रही फिल्म “डंस”

Khesari Lal Yadav Film “DUNS” is released: फिल्म की कहानी की बात करें तो  फिल्म में एक्टर का लुक किसी माफिया से कम कम नहीं लग रहा है।माफिया के एक्शन के साथ खेसारी रोमांस करते भी दिखेंगे। खेसारी फिल्म में अपने परिवार के नरसंहार का बदला लेने वाले हैं

नई दिल्ली।भोजपुरी जगत के सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव के गाने और फिल्में भोजपुरी सिनेमा की जान होते हैं। उनके गानों के बिना यूपी,बिहार, झारखंड और नेपाल तक की शादी अधूरी होती है। नेपाल में खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। एक्टर भी अपने फैंस के लिए बैक टू बैक गाने रिलीज करते रहते हैं, कल ही उनका गाना दिलवा चोरी कै के रिलीज हुआ है लेकिन आज का दिन फैंस के लिए बहुत खास है क्योंकि आज खेसारी की मचऑवेटिड फिल्म डंस यूट्यूब पर रिलीज हो रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म में क्या खास है।


आज दोपहर को होगी रिलीज

खेसारी लाल यादव की फिल्म डंस आज यूट्यूब में दस्तक दे रही हैं। फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है जिसमें बताया गया है कि फिल्म आज यूट्यूब पर 12 बजकर 15 मिनट पर रिलीज होगी। खेसारी को टैग करते हुए जीएमजे भोजपुरी चैनल ने लिखा- “आ रही है भोजपुरी की सबसे जबरदस्त फिल्म – डंस!  खेसारी लाल यादव का फुल एक्शन मोड ऑन Releasing on 30 June at 12:15 PM”।  मतलब फिल्म को देखने के लिए फैंस को कुछ घंटों का इंतजार और करना पड़ेगा।

माफिया लुक में खेसारी

फिल्म की कहानी की बात करें तो  फिल्म में एक्टर का लुक किसी माफिया से कम कम नहीं लग रहा है।माफिया के एक्शन के साथ खेसारी रोमांस करते भी दिखेंगे। खेसारी फिल्म में अपने परिवार के नरसंहार का बदला लेने वाले हैं। फिल्म पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है लेकिन अब फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है। फिल्म में खेसारी के अलावा बाकी कास्ट की बात करें तो फिल्म में श्वेता सेन, शाहवर अली लीड रोल में हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर सुधीर सिंह, जीतेंद्र सिंह और इंद्रेश बहादुर सिंह हैं।