newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Laal Singh Chaddha: बुधवार को और गिरी लाल सिंह चड्डा की कमाई, आमिर खान के कैरियर की लगातार दूसरी सुपर फ्लॉप, स्टारडम की उड़ गई धज्जियां

Laal Singh Chaddha: बुधवार को और गिरी लाल सिंह चड्डा की कमाई, आमिर खान के कैरियर की लगातार दूसरी सुपर फ्लॉप, स्टारडम की उड़ गई धज्जियां इसके अलावा रही-बची कसर बुधवार ने पूरी कर दी और फिल्म 1.50 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पायी। लगातार फिल्म लाल सिंह चड्ढा का कारोबार घटता नज़र आ रहा है। यहां हम फिल्म के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को लेकर चर्चा करेंगे।

नई दिल्ली। लाल सिंह चड्ढा जिस तरह से औधें मुंह गिरी है फिल्म को लेकर भगवान श्रीकृष्ण की एक ही कहावत याद आती है। भगवान कृष्ण ने गीता में कहा है,”इंसान का मुश्किल वक़्त उसके लिए एक आईने की तरह होता है जो हमें हमारी क्षमताओं का दर्शन करवाता है।” बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ ये कहावत एक दम सटीक बैठती है। जब सिनेमा जगत से लेकर समीक्षक तक आपकी तारीफ़ में फूल बांधते हों फिर भी लाल सिंह चड्ढा जैसी कई फिल्मों को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। बॉयकॉट के कारण भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक डिसास्टर साबित हुई है। सिनेमाघर के मालिक परेशान हैं की दर्शक बॉलीवुड की फिल्मो को देखना नहीं चाह रहे हैं और सिनेमाघरों में करीब 25 -30 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट भी देखी जा रही है। अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कारोबार के रूप में फिसड्डी साबित हुई है और मंगलवार को मात्र 2 करोड़ रूपये का ही कारोबार कर पायी है। इसके अलावा रही-बची कसर बुधवार ने पूरी कर दी और फिल्म 1.50 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पायी। लगातार फिल्म लाल सिंह चड्ढा का कारोबार घटता नज़र आ रहा है। यहां हम फिल्म के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को लेकर चर्चा करेंगे।

लाल सिंह चड्ढा की कमाई जिस तरह हर दिन घट रही है ऐसा लगता है अब इस फिल्म का कुछ नहीं हो सकता है। लगातार इस फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे थे की शायद आने वाले वक़्त में ये फिल्म कुछ प्रोग्रेस कर पाए। लेकिन ऐसा होता हुआ बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है। फिल्म में बड़े कलाकार होने के बावजूद भी फिल्म उस तरह का बिजनेस नहीं कर पायी है। आमिर खान जिन्हें आज भारत के एक विशिष्ट स्टार कास्ट की श्रेणीं में गिना जाता है। उनके इस फिल्म में होने के बावजूद भी फिल्म कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पायी है।

लाल सिंह चड्ढा फिल्म को पिछले गुरुवार को रिलीज़ किया गया था। फिल्म के लिए एक लम्बा वीकेंड और त्यौहार का मौका था जहां पर फिल्में अच्छी प्रदर्शन करते दिखती हैं। लेकिन इस फिल्म से लगातार उम्मीदें लगाने के बाद भी फिल्म ने सभी को निराश किया और बॉक्स ऑफिस पर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस गुरुवार को फिल्म अपना पहला सप्ताह पूरा कर रही है। लेकिन ऐसा लगता है यह फिल्म गुरुवार को भी मात्र 1 करोड़ के आसपास का ही कारोबार कर सकेगी और उस अनुसार इस फिल्म की एक हफ्ते में कुल कमाई 50 से 51 करोड़ के आसपास की होगी। बीते जमाने में जो आमिर खान की फिल्में एक दिन में 50 करोड़ रूपये का कारोबार करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाती थीं आज 1 हफ्ते में भी वो फिल्में कमाई करने में असफल हो रही हैं। आने वाले समय में जन्माष्टमी का पर्व भी है लेकिन फिल्म का कारोबार बढ़ेगा ऐसा मुमकिन नहीं लगता है।

लाल सिंह चड्ढा के साथ रिलीज़ हुई फिल्म रक्षाबंधन का हाल भी बहुत बुरा है। आनंद एल रॉय के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म तो सिर्फ 36 करोड़ रूपये के आसपास का ही कारोबार कर पायी है। बुधवार को भी इस फिल्म ने मात्र 1.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और आगे इसके बिजनेस में तेज़ी आएगी ऐसी भी कोई संभावना नहीं दिख रही है। कुल मिलाकर बॉलीवुड को काफी समय से ऐसी फिल्म नहीं मिल पायी है जो एक बेहतरीन कारोबार कर पाए और बॉलीवुड भी ऐसी फिल्म की प्रतीक्षा कर रहा है।