
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि बा रोते-रोते पाखी का सच बता देती है। पाखी सबके सामने कहती है कि वो अधिक से प्यार करती है और शादी भी उसी से करेगी। वनराज पाखी से पूछता है कि ये धोखा देना मुझसे सीखा है क्या..। आज के एपिसोड में बा ऐलान करती है कि इज्जत बचानी है कि जल्द से जल्द पाखी की अधिक से शादी करा दो। अनुपमा मना करती है कि पाखी की अभी शादी की उम्र नहीं है।
पाखी का कॉलेज बंद करवाएगा वनराज
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बा कहती है पाखी की अधिक से शादी करा दो, नहीं तो ये लड़की भागकर शादी कर लेगी और सबका मुंह काला करा देगी। अनुपमा बा को समझाने की कोशिश करती है कि पाखी की अभी शादी की उम्र नहीं है। वो जैसी भी नालायक या बेवकूफ हो, हां तो हमारी बेटी। इसके बा वनराज फैसला करता है कि पाखी अब कॉलेज नहीं जाएगी। पाखी रोकर कमरे में चली जाती है और अधिक को फोन करती है और घर का सारा हाल बताती है।
अधिक उगलेगा सारा सच
वहीं दूसरी तरफ अधिक अनुज के सामने सारा सच उगल लेता है और बता देता है कि वो पाखी से सच में प्यार करता है। वो अनुज से कंपनी में नौकरी भी मांगता है। अधिक कहता है कि पहले तो हमने अनु आंटी को फंसाने के लिए पाखी का इस्तेमाल किया था लेकिन अब मैं सच में पाखी से प्यार करने लगा हूं। अधिक बताता है कि सारा प्लान बरखा का था। ये सुनकर अनुज चौंक जाता है। अंकुश भी अधिक का साथ देता है। अब देखना होगा कि क्या सच जानने के बाद अनुज अधिक और पाखी की शादी के लिए राजी होगा।