नई दिल्ली। कंगना रनौत इन दिनों अपनी पहली फिल्म प्रोडक्शन ‘टीकू वेड्स शेरू’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। इनकी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ आज ही रिलीज हुई है। फिल्म में अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी है। इस फिल्म को जहां कुछ लोगों ने काफी पसंद किया है तो वहीं कुछ को यह फिल्म बिल्कुल नहीं पसंद आई है। इस फिल्म के ट्रेलर के बाद लोगोंं ने इस फिल्म को लेकर काफी टिप्पणी की जिसमें नवाज का अवनीत कौर को किस करना दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया था जिसको लेकर लोगों ने फिल्म को ट्रोल भी किया था। अब अपनी फिल्म को लेकर कंगना ने भी एक पोस्ट किया है और कहा कि उनकी फिल्म को मूवी माफिया नुकसान पहुंचाना चाहते है।
कंगना ने पोस्ट कर मूवी माफिया पर इल्जाम लगाया
दरअसल, कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा लोग मुझे संदेश भेज रहे हैं कि उन्हें फिल्म में कविताएं पसंद आ रही हैं, हां फिल्म में सभी शायरी मेरे द्वारा लिखी गई हैं… साथ ही मूवी माफिया मेरी फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, रिलीज होने से पहले ही फर्जी समीक्षाएं और बदनामी अभियान शुरू हो गए हैं। वैसे भी अब यह स्ट्रीमिंग हो रही है, कृपया इसे स्वयं देखें या केवल अपने दोस्तों या उन लोगों से पूछें जिन्हें आप फिल्म की समीक्षाओं के बारे में जानते हैं, क्या उन्होंने इसे आपसे पहले देखा था, भुगतान किए गए नकली रुझानों या समीक्षाओं पर न जाएं… अपनी प्रतिक्रिया भी अवश्य लिखें इसे देखने के बाद… टीकू वेड्स शेरू देखकर खुशी हुई।
टीकू वेड्स शेरू फिल्म की कहानी
टीकू वेड्स शेरू फिल्म की बात करें तो यह फिल्म एक जूनियर आर्टिस्ट के चारों तरफ से घूमती है। इस रोल को नवाज निभा रहे है और टिकू के रोल में अवनीत दिख रही है। जो कि बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने का सपना लिए हुए है। इस फिल्म के निर्देशक साई कबीर है। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर प्रसारित हो रहा है। यह फिल्म एक घंटा 51 मिनट की है जिसमें आपको रोमांस, ड्रामा, इमोशन्स और कॉमेडी सब कुछ देखने को मिलेगी।