newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Movie Releases On OTT This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली ये कमाल की फिल्म जरूर देखें, कार्तिक आर्यन की फ्रेडी और बाबिल की कला ओटीटी पर रिलीज़

Movie Releases On OTT This Week: ऐसे में हम आपको यहां पर ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली कुछ ऐसी फिल्मों के नाम बताएंगे जो आने वाले दिन में रिलीज़ होने वाली हैं।

नई दिल्ली। ओटीटी (OTT) पर फिल्में देखना किसे नहीं पसंद है। हर कोई ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म देखना पसंद करता है और फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार करता है। हर हफ्ता ओटीटी प्लेटफार्म पर कुछ न कुछ नया रिलीज़ होता रहता है। ऐसे में दर्शकों को देश विदेश हर तरह का सिनेमा देखने को मिलता है। कभी दर्शकों को बाहर का सिनेमा देखने को मिलता है तो कभी बॉलीवुड और साऊथ का बेहतरीन सिनेमा देखने को मिलता है। मनी हीस्ट और सेक्वेड गेम्स जैसे सिनेमा ओटीटी पर ही रिलीज़ हुए और दर्शक इनके फैन बन गए। आज सभी दर्शक के लिए इन सीरीज और इसी तरह की तमाम फिल्मों के दीवाने हैं और ओटीटी पर रिलीज़ होने वाले कंटेंट को ढूंढते रहते हैं। ऐसे में हम आपको यहां पर ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली कुछ ऐसी फिल्मों के नाम बताएंगे जो आने वाले दिन में रिलीज़ होने वाली हैं।

पोन्नियन सेलवन 1 (Ponniyin Selvan 1)

अगर आपने अब तक पोन्नियन सेलवन 1 को सिनेमाघर में नहीं देखा है तो अब आप उसे ओटीटी पर देख सकते हैं। हालांकि पोन्नियन सेलवन अब तक रेंट पर ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल रही थी। लेकिन अब इसे ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया गया है जहां जाकर आप इसे देख सकते हैं। मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेलवन 1 ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार किया है। ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर आप इसे देख सकते हैं।

चुप (Chup)

सनी देओल और दुलकर सलमान की फिम चुप को भी आप ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। जहां इसे रिलीज़ किया जा चुका है। इस फिल्म को सिनेमाघर में पसंद किया गया था, दर्शकों को इस फिल्म की कहानी खूब पसंद आई थी। वहीं जब से ओटीटी पर इसे रिलीज़ किया गया है। ओटीटी पर भी इसे ज्यादा संख्या में लोगों ने देख लिया है। 25 नवंबर को ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया और कुछ ही देर में इस फिल्म को काफी संख्या में लोगों ने देखा है आप भी इसे जाकर देख सकते हैं।

विक्रम वेधा (Vikram Vedha)

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई थी। फिल्म साऊथ की मूवी का रीमेक था। साऊथ की फिल्म की जोरदार प्रशंसा होने के बावजूद हिंदी में इस फ़िल्म को उतना प्यार नहीं मिल पाया था अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाना है। हालांकि इसकी डेट की घोषणा नहीं हुई है लेकिन अगले एक सप्ताह में इस फिल्म को वूट के प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने की संभावना है।

ज़ाकिर – तथास्तु (Zakir Khan – Tthashtu)

स्टैंड-अप कॉमेडियन ज़ाकिर खान को कौन नहीं जानता है। हर तरफ उनके चर्चे हैं। हर तरफ उनकी कॉमेडी के लोग दीवाने हैं। ऐसे में ज़ाकिर खान का कॉमेडी शो तथास्तु के ओटीटी रिलीज़ होने की संभावना है। खबरों की माने तो 1 दिसंबर को अमेज़न प्राइम पर ज़ाकिर खान के शो को रिलीज़ किया जाएगा।

कला (Qala)

इरफ़ान के बेटे बाबिल खान इस फिल्म में दिखें वाले हैं। इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा। तृप्ति ढिमरी, स्वस्तिका मुखर्जी और वरुण ग्रोवर भी इसमें देखने को मिलने वाले हैं। इसमें एक गायक की जिंदगी देखने को मिलने वाली है जिसका बीता हुआ समय उसे परेशान कर रहा है। इसे 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

इंडी लॉकडाउन (Indie Lockdown)

मधुर भंडारकर की फिल्म इंडी लॉकडाउन कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन की कहानी को कहती है। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। सच्ची कहानी को बयान करती ये फिल्म 2 दिसंबर को ज़ी5 पर रिलीज़ की जाएगी।

फ्रेडी (Freddy)

इस समय में जो एक्टर सबसे चर्चित में है वो है कार्तिक आर्यन। कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया फिल्म से जो अपनी पहचान बनाई है। वो पहचान आज भी कायम है। कार्तिक आर्यन की नई फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है। जिसके ट्रेलर से लेकर गाने तक सब दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। इस फिल्म में कॉमेडी, क्राइम, थ्रिलर, रोमांस सब देखने को मिलने वाला है। इसे आप ओटीटी प्लेटफार्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 2 दिसंबर को देख सकते हैं।

गुडबाय (Goodbye)

अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ होने के बाद अब ओटीटी पर आने को तैयार है। एक इमोशनल कहानी जो आंखो में आंसू ला दे अब ओटीटी पर रिलीज़ होने को तैयार है। फिल्म को 2 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।