newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Movie Releases On OTT: मॉन्स्टर, सरदार, कांतारा और प्रिंस ओटीटी पर कब और किस प्लेटफार्म पर रिलीज़ होंगी

Movie Releases On OTT: बहुत से दर्शक सिनेमाघर में रिलीज़ होने वाली फिल्म को भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने का इंतज़ार करता है और बाद में ओटीटी पर रिलीज़ होने पर फिल्म का लुत्फ़ उठाता है। यहां हम आपको ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। ओटीटी का जमाना है। आजकल ज्यादातर फिल्में लोग ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं। ओटीटी में भी आजकल कई तरह के प्लेटफार्म हैं। लोग नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और डिज़्नी हॉटस्टार तरह तरह के प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते रहते हैं। वेब सीरीज और फिल्में आजकल जितनी सिनेमाघर में रिलीज़ नहीं होती हैं उससे ज्यादा ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होती हैं। इसके अलावा सिनेमाघर में जो फिल्म रिलीज़ होती है वो भी कुछ महीने बाद ओटीटी पर आ जाती है। ऐसे में बहुत से दर्शक सिनेमाघर में रिलीज़ होने वाली फिल्म को भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने का इंतज़ार करता है और बाद में ओटीटी पर रिलीज़ होने पर फिल्म का लुत्फ़ उठाता है। यहां हम आपको ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं।

मॉन्स्टर (Monster)

ये मोहनलाल की फिल्म है। मोहनलाल साउथ सिनेमा के ऐसे स्टार हैं जिनके नाम पर फिल्में चलती हैं। लेकिन इस फिल्म के कंटेंट में वजन न होने के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वो जलवा नहीं दिखा सकी जैसी मोहनलाल की साख है। मोहनलाल अभिनयकृत फिल्म को मलयालम भाषा में बनाया गया है। यह सस्पेंस थ्रिलर शैली की फिल्म है। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट नज़दीक है अगर आप को मॉन्स्टर फिल्म ओटीटी पर देखना है तो आप इसे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं। 2 दिसंबर को फिल्म हिंदी सहित अन्य भाषा में रिलीज़ कर दी जाएगी।

प्रिंस (Prince)

इस फिल्म में आपको एक्शन, ड्रामा और रोमांस सब कुछ देखने को मिलता है। इस फिल्म को तमिल और तेलुगु भाषा में बनाया गया है। फिल्म में अनुदीप जैसे कलाकार ने काम किया है। इसके अलावा फिल्म एक भारतीय लड़के और विदेशी लड़की के संबंधों के बीच से गुजरती है। इस फिल्म को 25 नवंबर से ओटीटी पर देखा जा सकता है। फिल्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो गई है।

कांतारा (Kantara)

कांतारा फिल्म अब विश्व विख्यात हो गई है। जिस तरह की कमाई फिल्म ने की है फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं। इस फिल्म के गाने वराह रूपम को लेकर विवाद चल रहा था। आज उसे भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है। फिल्म में वर्णित, वराह रूपम गाने पर आरोप था कि वो चोरी किया गया है जिस याचिका को कोर्ट ने खारिज़ कर दिया है। यानी वराह रूपम गाना भी फिल्म में देखने को मिलेगा। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट की खूब चर्चाएं चल रही थी। तमाम ओटीटी रिलीज़ डेट बदलने के बाद अब फिल्म को अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया है। तमिल, तेलुगु मलयालम और कन्नड़ा भाषा में फिल्म को देख सकते हैं। कांतारा की हिंदी ओटीटी रिलीज़ डेट की घोषणा अब तक नहीं हुई है।

सरदार (Sardar)

कार्ति की पोन्नियन सेलवन के बाद उनकी फिल्म सरदार भी दर्शकों को खूब पसंद आई है। सरदार एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म को अहा के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया है। अगर आप कार्ति के फैन हैं और उनकी फिल्म सरदार देखना चाहते हैं तो इसे आप अहा के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं। इस फिल्म में कार्ति डबल रोल में दिखते हैं। फिल्म पानी के महत्व को बताया गया है।