newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mukesh Ambani-Nita Ambani: डॉन हैं नीता अंबानी?, खुद मुकेश अंबानी नहीं टाल सकते कोई बात, देखें नीता अंबानी का खौफ!

Mukesh Ambani Nita Ambani: अनंत अंबानी और राधिका की मर्चेंट प्री-वेडिंग सेरेमनी का वीडियो सामने आया है, जिसमें नीता अंबानी और मुकेश अंबानी साथ दिख रहे हैं। मुकेश खुद को डॉन बता रहे हैं लेकिन नीता के आते ही उनकी सारी डॉनगिरी निकल गई।

नई दिल्ली। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी खत्म हो गया है। सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग सेरेमनी की फोटोज वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। बीती रात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के फंक्शन का आखिरी दिन था और इस मौके पर अंबानी परिवार के सभी लोगों ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दी लेकिन सबसे ज्यादा लाइमलाइट नीता और मुकेश अंबानी ने लूट ली। कपल के परफॉर्मेंस से पता चल गया कि अंबानी परिवार की डॉन तो नीता अंबानी  हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BollywoodNow (@bollywoodnow)


असली डॉन हैं नीता अंबानी

अनंत अंबानी और राधिका की मर्चेंट प्री-वेडिंग सेरेमनी का वीडियो सामने आया है, जिसमें नीता अंबानी और मुकेश अंबानी साथ दिख रहे हैं। मुकेश खुद को डॉन बता रहे हैं लेकिन नीता के आते ही उनकी सारी डॉनगिरी निकल गई। नीता कहती हैं कि जल्दी चलो…हमारे बेटे का संगीत है। जिसके बाद मुकेश कहते हैं कि हमारे घर की एक ही डॉन है, और वो है नीता अंबानी, वो डॉन थी और हमेशा रहेगी। वीडियो के देखकर साफ कहता जा सकता है कि घर चाहे अंबानी का हो या शाहरुख का, पत्नियों की हुकुमत हर जगह चलती हैं और मुकेश भी पत्नी नीता के सामने अपनी जुबान नहीं खोलते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BollywoodNow (@bollywoodnow)


यूजर्स को पसंद आई नीता-मुकेश की वीडियो

वीडियो यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-  मुकेश अंबानी को देखकर ही लगता है कि उनकी घर में नहीं चलती हैं, सिर्फ नीता की चलती है। एक अन्य ने लिखा- मर्द अपनी पसंदीदा औरत के सामने सब कुछ हारने को तैयार हो जाता है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- किस मोड़ पर आ गए मुकेश काका। खैर नीता अंबानी और मुकेश का वीडियो काफी फनी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BollywoodNow (@bollywoodnow)


12 जुलाई को है कपल की शादी

अब फंक्शन खत्म होने के बाद सभी बॉलीवुड स्टार्स ने अपने घर लौटना शुरू कर दिया है। शाहरुख खान, सलमान खान ,कैटरीना कैफ और बाकी स्टार्स को एयरपोर्ट पर देखा जा रहा है। बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है।