newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shloka Mehta net worth in Hindi: इन महंगी चीजों की मालकिन हैं मुकेश अंबानी की ”बड़ी बहू” श्लोका, करोड़ों में है नेटवर्थ

Shloka Mehta net worth in Hindi: मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुईं थीं। दरअसल, श्लोका के पिता रसेल मेहता देश के जाने-मानें हीरा कारोबारियों में से एक हैं। श्लोका के पिता रोजी ब्लू डायमंड्स के ओनर और CEO हैं और उनकी अनुमानित नेट वर्थ 225 मिलियन डॉलर है। श्लोका ने भी अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है।

नई दिल्ली। इन दिनों पूरे सोशल मीडिया पर हर तरफ मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट की चर्चा हो रही है। हाल ही में गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका का तीन दिवसीय ग्रैंड प्री-वेडिंग फेस्टिवल रखा गया था, जिसमें देश और दुनिया की तमाम नामचीन हस्तियों समेत दिग्गज बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी। अब ये तो थी अंबानी परिवार के छोटे बेटे और बहू की शान में रखे गए कार्यक्रम की बात लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंबानी खानदान की बड़ी बहू श्लोका अंबानी के भी ठाठ कम नहीं हैं। महंगे शौख रखने में श्लोका अपनी सासू मां नीता अंबानी को भी कड़ी टक्कर देती हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका की टोटल नेटवर्थ और उनके महंगे शौक के बारे में।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka Borkar (@priyanka.s.borkar)


रईस खानदान से ताल्लुक रखती हैं श्लोका

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुईं थीं। दरअसल, श्लोका के पिता रसेल मेहता देश के जाने-मानें हीरा कारोबारियों में से एक हैं। श्लोका के पिता रोजी ब्लू डायमंड्स के ओनर और CEO हैं और उनकी अनुमानित नेट वर्थ 225 मिलियन डॉलर है। श्लोका ने भी अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके बाद श्लोका ने अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से मास्टर्स की डिग्री हासिल की। भारत लौटने पर श्लोका ने अपने पिता के कारोबार में अहम जिम्मेदारी संभाली। श्लोका कनेक्टफॉर की को-फाउंडर भी हैं। बता दें कि ये संस्था NGO को वॉलेंटियर्स मुहैया करवाती है। श्लोका मेहता की टोटल नेटवर्थ 18 मिलियन डॉलर मतलब 148 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

अंबानी बहू को है बैग्स का शौक

बता दें कि अंबानी परिवार की बड़ी बहू को बैग्स का बेहद शौख है। श्लोका के कलेक्शन में कई महंगे-महंगे बैग्स शामिल हैं। श्लोका के पास एक हर्मीस मिनी केली सेलियर जौन बौर्गोगेन बैग है जिसकी कीमत 34 लाख रूपये है। इसके अलावा श्लोका के पास 4.5 लाख रुपये का जूडिथ लीबर बूमबॉक्स बैग भी है। इसमें कई रंग-बिरंगे क्रिस्टल हैं। यह 1980 के दशक के रेट्रो म्यूजिक बॉक्स जैसा दिखता है।

महंगे कारों में घूमती हैं श्लोका

श्लोका मेहता को लग्जरियस कारों का भी शौक है। श्लोका और आकाश अंबानी के पास Bentley Bentayga V8 है, जिसकी कीमत 4.10 करोड़ रुपये । ये कार चार-लीटर V8 ट्विन-टर्बो है जो 542 bhp पैदा करती है। इस कार में आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है।

नीरव मोदी से है पारिवारिक संबंध

आपको जानकर हैरानी होगी कि PNB घोटाले में फरार आरोपी नीरव मोदी, श्लोका मेहता का रिश्तेदार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्लोका की मां मोना मेहता और नीरव मोदी आपस में रिश्तेदार हैं।