newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai Saga Box Office Collection: जॉन-इमरान की फिल्म को लगा कोरोना का ग्रहण, पहले दिन की कमाई ने किया निराश, ‘रूही’ से भी रही पीछे

Mumbai Saga Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन पहले ही दिन संजय गुप्ता के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पहले ही दिन बुरी तरह पिट गई।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन पहले ही दिन संजय गुप्ता के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पहले ही दिन बुरी तरह पिट गई। उम्मीद के मुताबिक इस फिल्म को अच्छी कमाई करनी चाहिए थी, क्योंकि इस फिल्म में एक्शन, ड्रामा और रोमांस सब है। ऐसे में इस फिल्म को इस फिल्म से उम्मीद थी कि ये कम से कम 4-5 करोड़ रुपये की कमाई पहले दिन करेगी। लेकिन ओपनिंग डे पर ये मूवी सिर्फ 2.82 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई। हालांकि वीकेंड में कमाई बढ़ने के आसार भी हैं।

mumbai saga

फिल्म की बात करें तो ये पूरी तरह से एक्शन फिल्म है, जिसमें अंडरवर्ल्ड की कहानी दिखाई गई है। इस विषय पर पहले भी बॉलीवुड में फिल्में बनी जो अच्छा बिजनेस करती हैं। लेकिन पहले दिन फिल्म की कमाई ने काफी निराश किया। हालांकि फिल्‍म को क्रिटिक और दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि ये फिल्‍म वीकेंड में अच्छी कमाई कर सकती है। इसके अलावा शुक्रवार को परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ (Sandeep Aur Pinky Faraar) भी रिलीज हुई है।

mumbai saga

‘रूही’ से भी पीछे रही ‘मुंबई सागा’

पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर जान्‍हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘रूही’ रिलीज हुई थी। इस हॉरर-कॉमेडी मूवी ने पहले दिन 3.06 रुपये की कमाई की थी और पहले हफ्ते में ‘रूही’ ने 19 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया। आसे में ‘मुंबई सागा’ पहले दिन ही कमाई के मामले में बुरी तरह पिट गई। आपको बता दें कि जहां ‘मुंबई सागा’ लगभग 2000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है, तो ‘रूही’ 1000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी।

कोरोना के बढ़ते मामलों ने लगाया फिल्म पर ग्रहण

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में एक ये भी बड़ा कारण है कि फिल्म ने कमाई कम की। अभी भी कुछ राज्‍यों में थ‍िएटर में 50 फीसदी सीटों पर बैठने की ही इजाजत है। इसके अलावा महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में कोरोना के मामले बढ़ भी रहे हैं। ऐसे में दर्शक भी सिनेमाघर जाने में कतरा रहे हैं। जिसका खामियाजा फिल्म को भुगतना पड़ रहा है।