
नई दिल्ली। बॉलीवुड की चकाचौंध किसे नहीं पसंद। हर कोई यही चाहता है कि उसे भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तरह पब्लिसिटी मिले। लोग उनके आगे पीछे फोटो और ऑटोग्राफ के लिए घूमते रहें। जब भी वो कहीं जाए तो लोग उनके पीछे कैमरे लेकर घुमे। हालांकि बॉलीवुड की दुनिया में खुद को बनाए रखना भी एक बड़ा टास्क है। कई ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कम समय में काफी अच्छी पहचान बना ली लेकिन कई ऐसे भी हैं जो इंडस्ट्री से गायब हो चुके हैं।
जरीन खान की एक ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिन्हें सलमान खान के साथ फिल्म के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का मौका मिला लेकिन उन्हें उनके फिल्मी करियर पर इसका कोई फायदा नहीं दिखा। धीरे-धीरे वो फिल्म इंडस्ट्री से गायब होती चली गई। अब एक्ट्रेस ने इतने सालों बाद खुलासा किया है कि आखिर क्यों बॉलीवुड से वो गायब हो गई?, क्यों उन्हें बॉलीवुड में सफलता नहीं मिली?…
फिल्म वीर से सलमान खान संग एक्टिंग दुनिया में कदम रखने वाली जरीन खान ने बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जैसे दिखने की वजह से नुकसान उठाना पड़ा। फैंस के साथ इंटरेक्ट होते हुए जब एक्ट्रेस से कैटरीना कैफ जैसे दिखने को लेकर सवाल किया जाता है। इस पर एक्ट्रेस जवाब देते हुए कहती हैं कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तब मैं बिल्कुल बच्ची थीं। मेरा किसी तरह का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था। इसी कारण में डरी हुई हुई थी। जब मुझे लोगों ने कहा कि मैं कैटरीना कैफ की तरह दिखती हूं तू मुझे खुशी हुई। मैं खुद भी कटरीना कैफ को काफी पसंद करती थी और उनकी फैन थी। लेकिन मेरे फिल्मी करियर पर उनकी तरह दिखना भारी पड़ा। कैटरीना कैफ की तरह दिखने की वजह से मुझे अपने करियर में खुद को साबित करने का मौका ही नहीं मिला।
टैलेंट की जगह दोस्ती को दी जाती है अहमियत
एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए कहा कि मुझे बॉलीवुड इंडस्ट्री की इस बात से बहुत नफरत है कि यहां लोग टैलेंट की बजाय लोगों से दोस्ती को अहमियत देते हैं। जिनके कनेक्शन ज्यादा है वो ज्यादा फिल्म में नजर आते हैं लेकिन जिनके कनेक्शन नहीं है वो इंडस्ट्री से गायब हो जाते हैं। इस तरह से देखा जाए तो जरीन खान ने ये साफ कह दिया है कि कैटरीना कैफ की वजह से ही उनके फिल्मी करियर पर ब्रेक लगा और कैटरीना कैफ ही वो इंसान हैं जिनके कारण वो फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई।