newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jagapathi Babu: बॉलीवुड में मेरी एंट्री देरी से हुई, सलमान खान के साथ काम करने को लेकर बोले जगपति बाबू; कहा- स्टारडम मिलने के बाद लोग..

Jagapathi Babu: बॉलीवुड फिल्मों में काम करने को लेकर साउथ के अभिनेता जगपति बाबू  ने कहा कि ‘मेरे लिए यह फिल्म काफी चुनौतियों से भरी हुई थी और चुनौतियों का सामना करना मुझे पसंद हैं। यह मेरा सौभाग्य हैं कि मैंने कई साउथ में क बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया हैं और अब बॉलीवुड में मैं सलमान भाई के साथ काम कर रहा हूं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में इन दिनों साउथ के स्टार्स का दबदबा देखने को मिल रहा हैं। जहां देखो साउथ के स्टार छाए हुए हैं। हर तरफ बस उन्हीं के बारे में बातें हो रही हैं। साउथ के स्टार्स ने अब बॉलीवुड में भी काम करके हिंदी ऑडियंस के दिल में एक जगह बना ली हैं। रामचरण, अल्लू अर्जुन, सामांथा प्रभु, नयनतारा जैसे कलाकारों ने बॉलीवुड में अपनी एक जगह बना ली हैं। वहीं इसी बीच जगपति बाबू भी बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं। जगपति बाबू सलमान खान की सबसे चर्चित फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं। बॉलीवुड में काम करने को लेकर जगपति बाबू ने अपनी राय रखी हैं। इस दौरान उन्होंने अपना एक्सपिरियंस भी शेयर किया हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaggu Bhai (@iamjaggubhai_)

जगपति बाबू ने बॉलीलुड में डेब्यू को लेकर कहा

बॉलीवुड फिल्मों में काम करने को लेकर साउथ के अभिनेता जगपति बाबू  ने कहा कि ‘मेरे लिए यह फिल्म काफी चुनौतियों से भरी हुई थी और चुनौतियों का सामना करना मुझे पसंद हैं। यह मेरा सौभाग्य हैं कि मैंने कई साउथ के बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया हैं और अब बॉलीवुड में मैं सलमान भाई के साथ काम कर रहा हूं। सलमान खान काफी बेहतरीन इंसान हैं इसलिए इनके साथ फिल्म करते वक्त किसी भी प्रकार की कोई नर्वसनेस नहीं हुई, लेकिन हां ये बात हैं कि बॉलीवुड में मेरा डेब्यू काफी देर से हुआ हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaggu Bhai (@iamjaggubhai_)


सलमान खान के साथ काम करने को लेकर बताया अनुभव

वहीं इंटरव्यू में सलमान खान से पहली मुलाकात पर सवाल किया गया जिस पर जगपति बाबू ने सलमान खान से पहली मुलाकात पर अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा कि सलमान खान की फिल्में काफी अच्छी होती हैं और वह एक बड़े कलाकार हैं। जब मैं उनसे पहली बार मिला तो मुझे लगा ही नहीं कि मैं उनसे पहली बार मिला हूं जबकि लोगों के पास स्टारडम आ जाता हैं तो लोग बदल जाते हैं।