newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rhea Chakraborty: बहुत मुश्किल भरी रही मेरी लाइफ.., रिया ने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बात करते हुए कही ये बात, भड़के यूजर्स

Rhea Chakraborty: रोडीज के ऑफिशियल अकाउंट से रिया को विश किया गया है। इस विश में एक्ट्रेस की रोडीज की जर्नी की कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किया गया है। इस वीडियो में रिया अपने लाइफ के संघर्ष के बारे में भी बताती दिख रही है। रिया इस वीडियो में कह रही हैं कि टनल से लोग आने वाले हैं वैसा टनल मेरी लाइफ का रहा है

नई दिल्ली। रिया चक्रवर्ती आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही है। एक्ट्रेस का जन्म 1 जुलाई 1992 को बेंगलुरु में हुआ था। एक्ट्रेस भले ही अब अपनी लाइफ को खुल के एन्जॉय कर रही हैं लेकिन एक समय ऐसा आया था जब एक्ट्रेस को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। अभिनेत्री की लाइफ काफी संघर्षो से भर गई थी। इन सब के बारे में खुद रिया ने एमटीवी के शो रोडीज में बताया। इस शो में रिया गैंग लीडर के रूप में दिखाई दे रही है। रोडीजे के ऑफिशियल अकाउंट ने अभिनेत्री को खास अंदाज में विश किया और इनका एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें रिया अपने लाइफ के संघर्ष के बारे में भी बताती दिख रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MTV Roadies (@mtvroadies)

रिया ने अपने लाइफ के संघर्ष के बारे में बताया

रोडीज के ऑफिशियल अकाउंट से रिया को विश किया गया है। इस विश में एक्ट्रेस की रोडीज की जर्नी की कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किया गया है। इस वीडियो में रिया अपने लाइफ के संघर्ष के बारे में भी बताती दिख रही है। रिया इस वीडियो में कह रही हैं कि टनल से लोग आने वाले हैं वैसा टनल मेरी लाइफ का रहा है बहुत ही मुश्किल और बहुत ही अतरंगी सा, अब मैं इस टनल के इस पार आ चुकी हूं मैं, अब मैं बस ये देखना चाहती हूं कि लोग अपनी लाइफ में किस-किस टनल से निकलकर कहां-कहां पहुंचें हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रोडीज के पेज ने कैप्शन में लिखा एक लड़की, कई भावनाएँ और हम उन सभी से प्यार करते हैं। हमारी खूबसूरत और सबसे मजबूत बॉस गर्ल को जन्मदिन की शुभकामनाएं।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो पर यूजर्स की दो तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं कुछ एक्ट्रेस को शुभकामनाएं दे रहे हैं तो कुछ उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा आई लव यू रिया मैम। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा हां सुशांत का टर्नल में घुसकर अब यहां आई है, सबसे खराब फैसला है उसे जज बनाने का, नेहा मैम को लाओ। वहीं एक यूजर ने लिखा रियल बॉस लेडी रोडीज़ केवल इसके लिए देख रही हूँ। आशा है कि इनकी टीम में से कोई जीतेगा। वहीं एक यूजर ने लिखा खूनी रिया।