
नई दिल्ली। बीते साल से ही करण मेहरा और निशा रावल की शादी सुर्खियों में है। निशा ने करण पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने करण पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था। बीते साल सिर पर लगी चोट के साथ निशा मीडिया के सामने आईं थी और सबके सामने बताया था कि करण उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं। पूरे मामले में करण को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी साथ ही उन्होंने अभी तक मामले पर चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब पहली बार करण ने मामले पर बड़ा खुलासा किया है और निशा पर बेवफाई के आरोप लगाए हैं।
निशा रावल पर करण ने लगाया बेवफाई का आरोप
घटना के बीते सालभर बाद करण ने मीडिया से बात करते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने निशा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि बीते एक साल उन्होंने बहुत कुछ झेला है..। उनके 20 साल के करियर पर कीचड़ उछाली गई है। एक्टर ने कहा कि मैंने कई बार निशा को माफ करते हुए घर में आने दिया और नए जीवन की शुरुआत करने की कोशिश की लेकिन आज भी मेरे जाने के बाद मेरे पीछे से एक गैर मर्द बीते 11 महीनों से अपनी पत्नी के साथ रह रहा है। वो इंसान अपने बीवी बच्चों को छोड़कर अपने घर में घुसा हुआ है और ये बात किसी से छिपी नहीं हैं….और अब मैंने फैसला लिया है कि मैं अपनी लड़ाई अंत तक लडूंगा।
करण से शादी के बाद भी किसी के साथ रिश्ते में थी निशा
एक्टर ने कहा कि निशा रावल ने मुझे धोखा दिया और मैं उनकी बेवफाई साबित करके रहूंगा। अपना दर्द बयां करते हुए करण ने कहा कि पूरा साल मेरा दर्द में गुजरा है।..मैंने सब कुछ चुपचाप सहा और सुना है लेकिन अब नहीं..मुझे मेरे बच्चे तक से दूर रखा है। गौरतलब है कि निशा ने कंगना के शो लॉकअप में खुलासा किया था कि करण से शादी के बाद भी उनका अफेयर रहा था। निशा ने कहा था कि वो अपने रिश्ते से काफी परेशान थी और उन्हें सहारे की जरूरत थी। वो कुछ पल के लिए बहक गई थीं।