नई दिल्ली। खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हो रही है। शो के होस्ट और बॉलीवुड में अपनी एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी सभी कंटेस्टेंट से एक से बढ़कर एक एडवेंचरेस स्टंट करवा रहे हैं। जिससे प्रतियोगियों की बैंड बजी हुई है। कंटेस्टेंट्स को गंभीर चोटें आ रहीं हैं। रोहित रॉय गंभीर चोट लगने के बाद मुंबई वापस आ चुके हैं। वहीं अर्जित तनेजा, ऐश्वर्या शर्मा और अब नायरा बनर्जी भी जख्मी हो गई हैं। उन्होंने फोटोज शेयर कर स्टंट के दौरान चोट लगने की जानकारी दी है।
View this post on Instagram
दरअसल, खतरों के खिलाड़ी के सेट पर नायरा को पानी वाला एक स्टंट परफॉर्म करने के लिए दिया गया। इस स्टंट को करते वक़्त नायरा को चोट लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस एक नाव पर सवार थी और स्टंट के लिए उनको एक छोर से दूसरे छोर पर जाना था। लेकिन इसके बीच में काफी बैरियर्स थे, जिन्हें पार करते हुए एक्ट्रेस को नाव से दूसरे छोर तक पहुंचना था। एक्ट्रेस ने इस दौरान कोई भी सेफ्टी पैड्स नहीं पहने थे। ना मोज़े थे और ना ही घुटने पर कोई बैंड था। इसका नतीजा ये हुआ कि एक्ट्रेस के घुटनों में गंभीर चोटें आई। नायरा ने अपने चोट की फोटोज फैंस के साथ शेयर की है।
नायरा ने पूरा किया स्टंट
आपको बता दें कि इतनी चोट लगने के बावजूद भी नायरा बनर्जी ने स्टंट को पूरा किया। इस वजह से नायरा को साथी कंटेस्टेंट्स समेत होस्ट रोहित शेट्टी से खूब वाहवाही मिली। एक्ट्रेस ने जो फोटोज शेयर की हैं, इसमें उनके दोनों घुटने लाल-नीले दिखाई दे रहे हैं। घुटनों पर कट्स के साथ-साथ खून भी नजर आ रहा है। हालांकि, एक्ट्रेस ने चोट पर दवा लगाई ह। हम नायरा का घाव जल्दी ही भर जाने की आशा करते हैं।