newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Namrata Malla: बोल्डनेस छोड़ राम भक्ति में डूबी नम्रता मल्ला, हनुमान जयंती पर कराया अखंड पाठ

Bhojpuri actress Namrata Malla recited Akhand Ramayana: सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के इस पोस्ट की खूब जमकर तारीफ हो रही हैं। फैंस ने अभी तक नम्रता का बोल्ड अवतार देखा था लेकिन ये धार्मिक अवतार किसी को भी हैरान कर देगा। काम की बात करें तो हाल ही में नम्रता का करिया ब्लाउज गाना रिलीज हुआ है

नई दिल्ली। नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और सेंसेशन एक्ट्रेस और डांसर हैं। उनके डांस के चर्चे पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में होते हैं। सिर्फ स्टार्स ही नहीं आम लोग भी उनके दीवाने हैं। सिर्फ एक्ट्रेस के लटके-झटके देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। सोशल मीडिया पर नम्रता की इमेज काफी बोल्ड है लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में एक्ट्रेस कितनी धार्मिक है। जी हां एक्ट्रेस ने आज  यानी हनुमान जयंती के मौके पर कुछ ऐसा किया है, जिससे फैंस उन पर और ज्यादा प्यार लुटाने लगे हैं।

राम भक्ति में डूबी नम्रता मल्ला

दरअसल नम्रता मल्ला ने सोशल मीडिया पर हनुमान जयंती के मौके पर प्यारा या पोस्ट डाला है, जिसमें वो पूजा-पाठ करती दिख रही हैं। नम्रता ने आज अपने घर पर अखंड रामायण का पाठ रखवाया है और उसकी प्यारी सी वीडियो भी शेयर की है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि चौकी पर भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्ति रखी है और सामने अखंड दिया रखा है। एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ जय सिया राम का गाना भी लगाया है। इससे पता चलता है कि पर्दे पर भले ही नम्रता बोल्ड और सिजलिंग हो लेकिन असल जिंदगी में बहुत धार्मिक हैं और हर त्योहार को सेलिब्रेट करती हैं, साथ ही भगवान हनुमान की भक्त भी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)


नम्रता की हो रही तारीफ

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के इस पोस्ट की खूब जमकर तारीफ हो रही हैं। फैंस ने अभी तक नम्रता का बोल्ड अवतार देखा था लेकिन ये धार्मिक अवतार किसी को भी हैरान कर देगा। काम की बात करें तो हाल ही में नम्रता का करिया ब्लाउज गाना रिलीज हुआ है, जिसे  खूब पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर अपने गाने को प्रमोट कर रही हैं और गाने पर ज्यादा से ज्यादा रील्स बनाने के लिए कह रही हैं।