newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Namrata Malla Song: नम्रता मल्ला के “करिया ब्लाउज” गाने ने रिलीज के एक दिन बाद ही उड़ाया गर्दा, एक्ट्रेस ने की ये अपील

Bhojpuri actress Namrata Malla’s new song Kariya Blouse created a blast on the first day: यूट्यूब पर गाने को रिलीज हुए सिर्फ 1 ही दिन हुआ है और यूट्यूब पर गाने को लेकर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अब नम्रता मल्ला अपने डांस वीडियोज में अपने दमदार डांस और हॉटनेस के लिए जानी जाती हैं। उनकी जोड़ी खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के साथ ज्यादा  पसंद की जाती हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री में नम्रता मल्ला की हॉटनेस को टक्कर दे पाना किसी के बस की बात नहीं है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने डांस मूव्स के साथ सबको घायल कर देती हैं। उनकी उन्ही अदाओं की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही हैं। एक्ट्रेस आए दिन नए रिलीज और इवेंट करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के रिलीज हुए गाने ने सोशल मीडिया पर गर्दा उठा दिया है और कुछ ही दिनों में मिलियन में व्यूज भी आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो गाना कौन सा है और एक्ट्रेस गाने को लेकर फैंस से क्या अपील कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)


लेटेस्ट सॉन्ग के प्रमोशन में जुड़ी नम्रता सिंह

नम्रता ने सोशल मीडिया पर अपने नए रिलीज गाने करिया ब्लाउज को लेकर अपडेट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बैक टू बैक वीडियो डाली हैं, जिसमें वो अपने फैंस से कुछ अपील कर रही हैं। एक्ट्रेस गाने को हिट कराने के लिए फैंस से ज्यादा से ज्यादा रील्स बनाने के लिए कह रही हैं और अपना प्यार बरसाने के लिए भी कह रही हैं। नम्रता ने कुछ रील्स भी शेयर की है, जिसमें लड़कियों ने करिया ब्लाउज गाने पर रील बनाई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)


1 दिन में यूट्यूब पर छाया गाना

यूट्यूब पर गाने को रिलीज हुए सिर्फ 1 ही दिन हुआ है और यूट्यूब पर गाने को लेकर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अब नम्रता मल्ला अपने डांस वीडियोज में अपने दमदार डांस और हॉटनेस के लिए जानी जाती हैं। उनकी जोड़ी खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के साथ ज्यादा  पसंद की जाती हैं। जब भी वो दोनों में से किसी के साथ में भी गाना करती हैं, वो गाना हिट साबित होता है लेकिन इस बार नम्रता ने सोलो गाना किया है और पूरे गाने का भार नम्रता के कंधे पर है। पहले दिन के हिसाब से रिस्पांस अच्छा है। उम्मीद की जा रही है, आगे आने वाले दिनों में गाने को खूब पसंद किया जाएगा।