newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nargis Death Anniversary: कैंसर से जूझती नरगिस दत्त ने बेटे की पहली फिल्म देखने की जताई इच्छा, लेकिन ये हो गया…

Nargis Death Anniversary: ​​सुनील दत्त फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने के पहले से ही नरगिस को पसंद करते थे। नरगिस उन दिनों हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की एक सफल अभिनेत्री बन चुकी थीं, जबकि सुनील दत्त रेडियो सिलोन में काम किया करते थे।

नई दिल्ली। हिन्दी सिनेमा जगत की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री नरगिस दत्त की आज डेथ एनीवर्सरी है। नरगिस दत्त ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में कीं, लेकिन ‘मदर इंडिया’ में उनका किरदार अमर हो गया। उनके निजी जीवन ने अखबारों में खूब सुर्खियां बटोरीं। नरगिस और सुनील दत्त के रिलेशनशिप और शादी पर खूब चर्चा हुईं। इसके अलावा उनका नाम फिल्मस्टार राज कपूर के साथ भी जोड़ा गया और पर्दे पर उनकी जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया। सुनील दत्त फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने के पहले से ही नरगिस को पसंद करते थे। नरगिस उन दिनों हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की एक सफल अभिनेत्री बन चुकी थीं, जबकि सुनील दत्त रेडियो सिलोन में काम किया करते थे। बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात रेडियो सिलोन में नरगिस के एक इंटरव्यू के दौरान हुई। मदर इंडिया की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए। इसके बाद साल 1958  के मार्च महीने में दोनों ने आपस में शादी कर ली। उनके तीन बच्चे संजय दत्त, नम्रता दत्त और प्रिया दत्त हैं। लेकिन नरगिस इन सबमें सबसे ज्यादा संजय दत्त के करीब थीं।

नरगिस के जरूरत से ज्यादा प्यार का ही नतीजा था कि संजय बुरी आदतों का शिकार होते चले गए। एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने कहा था कि “मां मुझे सभी काम करने देती थीं और जब मेरे अनुशासनप्रिय पिता मुझे कंट्रोल करने की कोशिश करते तो भी वो मुझे बचाती थीं। वो रात-रात भर घर से गायब रहते पिता के पूछने पर कह देतीं कि वो अपने कमरे में है।” जब नरगिस को कैंसर हुआ तो इसकी जानकारी संजय को बहुत बाद में हुई, क्योंकि वो संजय को दुखी नहीं देखना चाहती थीं। नरगिस का इलाज विदेश में चल रहा था और वो वहां लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थीं। जब उनके बचने की कोई उम्मीद नहीं बची तब डॉक्टर्स ने सुनील दत्त से उनका लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाने के लिए कहा दिया जाए, लेकिन वो इसके लिए राजी नहीं हुए, क्योंकि वो नरगिस से बहुत प्यार करते थे। नरगिस की बीमारी के दौरान ही संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी रिलीज होने वाली थी।

अपने बेटे की पहली फिल्म देखने की नरगिस की तीव्र इच्छा थी। उनका कहना था कि अगर उन्हें स्ट्रेचर पर भी फिल्म देखना पड़े तब भी वो जरूर देखेंगी। लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो न सका। संजय दत्त की फिल्म रॉकी 8 मई 1981 को रिलीज हुई, जबकि नरगिस ने 3 मई को ही 51 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।