नई दिल्ली। बी टाउन के दिग्गज कलाकारों में से एक नसीरुद्दीन शाह अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। राजनीति हो या धर्म एक्टर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं।अब एक्टर ने अपनी शादी को लेकर ऐसा खुलासा किया है कि उनके फैंस भी चौंक जाएगें। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि एक्ट्रेस रत्ना पाठक के माता- पिता नहीं चाहते थे कि उनकी शादी उनसे हो, लेकिन फिर भी एक्टर ने उनके माता-पिता को मना लिया। खुलासे में एक्टर ने ड्रग्स लेने की बात को भी कबूला है। तो चलिए जानते हैं कि नसीरुद्दीन शाह ने इंटरव्यू में क्या-क्या कहा है।
नाटक के सेट पर हुई पहली मुलाकात
नसीरुद्दीन शाह ने खुलासा किया कि उन्हें ड्रग की लत थी जिसकी वजह से रत्ना पाठक के माता-पिता नहीं चाहते थे कि दोनों की शादी हो। एक्टर ने खुलासा किया कि मैं और रत्ना शादी से पहले से ही साथ रह रहे थे और रत्ना के माता-पिता मुझे ड्रग्स का आदी, बदतमीज और गुस्सैल आदमी के तौर पर जानते थे लेकिन रत्ना ने कभी भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।
View this post on Instagram
अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए एक्टर ने बताया कि उन्हें रत्ना से पहली नजर में ही प्यार हो गया है और एक बार उन्हें देखने के बाद और कुछ जानने की इच्छा ही नहीं हुई। हमारी पहली मुलाकात एक नाटक के सेट पर हुई थी, जिसे सत्यदेव दुबे निर्देशित कर रहे थे। पहली नजर में ही मुझे रत्ना भा गई थी, जिसके बाद साथ काम करते-करते मैंने रत्ना को करीब से जाना।
View this post on Instagram
तलाकशुदा थे नसीरुद्दीन शाह
एक्टर ने कहा कि रत्ना के मेरी जिदंगी में आने से बहुत कुछ बदल गया। वो मेरे लिए आशीर्वाद जैसी थी। बता दें कि नसीरुद्दीन शाह की रत्ना पाठक से दूसरी शादी थी, इससे पहले एक्टर का तलाक हो चुका था। दूसरी शादी से रत्ना और नसीरुद्दीन के दो बेटे हैं, जो पेशे से एक्टर हैं। दोनों बेटों का नाम इमाद शाह और विवान शाह है।