newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Naseeruddin Shah: रत्ना पाठक से शादी करने पहले ड्रग्स की लत का शिकार थे नसीरुद्दीन शाह, बताया कैसे हुआ था पहली नजर का प्यार

Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन शाह ने खुलासा किया कि उन्हें ड्रग की लत थी जिसकी वजह से  रत्ना पाठक के माता-पिता नहीं चाहते थे कि दोनों की शादी हो।

नई दिल्ली। बी टाउन के दिग्गज कलाकारों में से एक नसीरुद्दीन शाह अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। राजनीति हो या धर्म एक्टर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं।अब एक्टर ने अपनी शादी को लेकर ऐसा खुलासा किया है कि उनके फैंस भी चौंक जाएगें। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि एक्ट्रेस रत्ना पाठक के माता- पिता नहीं चाहते थे कि उनकी शादी उनसे हो, लेकिन फिर भी एक्टर ने उनके माता-पिता को मना लिया। खुलासे में एक्टर ने ड्रग्स लेने की बात को भी कबूला है। तो चलिए जानते हैं कि नसीरुद्दीन शाह ने इंटरव्यू में क्या-क्या कहा है।

नाटक के सेट पर हुई पहली मुलाकात

नसीरुद्दीन शाह ने खुलासा किया कि उन्हें ड्रग की लत थी जिसकी वजह से  रत्ना पाठक के माता-पिता नहीं चाहते थे कि दोनों की शादी हो। एक्टर ने खुलासा किया कि मैं और रत्ना शादी से पहले से ही साथ रह रहे थे और रत्ना के माता-पिता मुझे ड्रग्स का आदी, बदतमीज और गुस्सैल आदमी के तौर पर जानते थे लेकिन रत्ना ने कभी भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Contiloe Pictures (@contiloepictures)


अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए एक्टर ने बताया कि उन्हें रत्ना से पहली नजर में ही प्यार हो गया है और एक बार उन्हें देखने के बाद और कुछ जानने की इच्छा ही नहीं हुई। हमारी पहली मुलाकात एक नाटक के सेट पर हुई थी, जिसे सत्यदेव दुबे निर्देशित कर रहे थे। पहली नजर में ही मुझे रत्ना भा गई थी, जिसके बाद साथ काम करते-करते मैंने रत्ना को करीब से जाना।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naseeruddin Shah (@naseeruddin49)


तलाकशुदा थे नसीरुद्दीन शाह

एक्टर ने कहा कि रत्ना के मेरी जिदंगी में आने से बहुत कुछ बदल गया। वो मेरे लिए आशीर्वाद जैसी थी। बता दें कि नसीरुद्दीन शाह की रत्ना पाठक से दूसरी शादी थी, इससे पहले एक्टर का तलाक हो चुका था। दूसरी शादी से रत्ना और नसीरुद्दीन के दो बेटे हैं, जो पेशे से एक्टर हैं। दोनों बेटों का नाम इमाद शाह और विवान शाह है।