newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hardik-Natasha Wedding: 14 फरवरी को नताशा और हार्दिक करेंगे दोबारा शादी, विराट और केएल राहुल भी होंगे शामिल

Hardik-Natasha Wedding: कपल का एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्या है। शादी के 3 साल बाद कपल फिर से उदयपुर में परिवार और बेटे के सामने सात फेरे लेंगे। आइए जानते है कपल की शादी और सारे फक्शन के बारे में डिटेल से

नई दिल्ली। आज कल शादियों का सीजन चल रहा हैं, जिसमें  बॉलीवुड जगत से लेकर क्रिकेट जगत के कई सितारों ने शादियां की। केएल राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के संग सात फेरे लिए वहीं अक्षर पटेल ने भी नेहा पटेल संग सात फेरे लिए। अब इन सब के बीच खबर आ रही है कि नताशा और हार्दिक पांड्या ने भी दोबारा शादी करने का प्लान बनाया है। दरअसल, कपल ने साल 2020 में कोरोना के दौरान शादी की थी दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। कपल का एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्या है। शादी के 3 साल बाद कपल फिर से उदयपुर में परिवार और बेटे के सामने सात फेरे लेंगे। आइए जानते है कपल की शादी और सारे फक्शन के बारे में डिटेल से-

14 फरवरी को नताशा और हार्दिक करेंगे दोबारा

कपल 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन फिर से शादी करने का प्लान किया है। कपल ने साल 2020 में शादी की जब कोरोना अपने चरम पर था जिस कारण दोनों की शादी काफी सिंपल तरीके से हुई लेकिन अब कपल काफी धूम-धाम से शादी के सारे फक्शन करेंगे इसके लिए इन्होंने उदयपुर के रैफल्स होटल को बुक किया गया है। हार्दिक और नताशा अपने बेटे और बड़े भाई क्रुणाल पांड्या और उनकी पत्नी अपने बच्चे संग सोमवार को उदयपुर पहुंचे।

हिंदू रीति-रिवाजों से होगी शादी

इस बार कपल हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। दोनों कपल के परिवार के साथ उनके कुछ दोस्त भी शामिल होंगे। दोनों की शादी के पहले मेहंदी, हल्दी और संगीत की रस्में भी होंगी। खैर फैंस को एक बार फिर से दोनों को साथ देखने का काफी बेसबरी से इंतजार है। इनकी शादी की रस्में 15 फरवरी तक चलेंगी। इनकी शादी के लिए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, साथ ही अथिया शेट्टी और केएल राहुल भी उदयपुर के लिए रवाना हो चुके है।