
नई दिल्ली। नेशनल अवॉर्ड विजेता विजय सेतुपति इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फर्जी में दिखाई देने वाले हैं इस फिल्म में एक्टर के साथ शाहिद कपूर भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 10 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। विजय सेतुपति इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं। अभिनेता आज अपना 45वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। एक्टर का जन्म 16 जनवरी 1978 को राजपालयम में हुआ हैं। एक्टर ने लॉकडाउन के दौरान हिंदी दर्शक को अपनी एक्टिंग से दीवाना बना लिया था। आज अभिनेता किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आइए विजय सेतुपति के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
विजय सेतुपति की शिक्षा
विजय सेतुपति की बात करें तो एक्टर जब कक्षा 6 में थे, तब वह चेन्नई चले गए। एक्टर ने अपनी स्कूली शिक्षा एमजीआर हायर सेकेंडरी स्कूल कोडम्बाक्कम में की। सेतुपति ने एक बार बताया था कि उनका ना तो पढ़ाई में मन लगता था ना हि स्कूल के एक्स्ट्रा करीकुलम में, वह खेल-कूद में भी रुचि नहीं रखते थे। एक्टर ने थोरिपकम में डीबी जैन कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री हासिल की, जिसके बाद इन्होंने दुबई में एक एकाउंटेंट के रूप में तीन साल तक काम भी किया।
#VijaySethupathi I have to say that I am the villain in Shah Rukh Khan sir’s movie and I am working with Katrina Kaif. Only then, do they respect me” –#katrinakaif #ShahRukhKhan pic.twitter.com/VQF2Vk7KnF
— myqueenkay (@myqueenkay1) January 13, 2023
एक्टर का वर्कफ्रंट
वहीं इनके वर्कफ्रंट की बात करें तो सेतुपति शाहिद कपूर के साथ फिल्म फर्जी में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में दोनों जबरदस्त एक्शन में नजर आ रहे हैं। साथ ही विजय बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ भी नजर आने वाले हैं। फिल्म जवान में विजय सेतुपति विलेन के रूप में दिखाई देने वाले हैं, दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं साथ ही कुछ समय पहले कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया था जो उनकी फिल्म मैरी क्रिस्मस की थी इस फिल्म में कैटरीना के साथ विजय सेतुपति भी हैं। हालांकि, पहले इस फिल्म को क्रिस्मस 2022 में रिलीज किया जाने वाला था लेकिन किसी कारण इसे अब 2023 में रिलीज किया जाएगा।
Presenting Makkal Selvan Vijay Sethupathi Special Short Mix Ft. mareux the perfect girl.
Antagonist @VijaySethuOffl ?
Edited By @Mugil_MukeshYt HD Link : https://t.co/tGQo1S8rzr
Insta Link : https://t.co/8r6TiQsaGv#VijaySethupathi #MakkalSelvan pic.twitter.com/Pazl9CJJMe— Mukesh Cuts (@Mukesh_Mugil) January 15, 2023
Happy Birthday Uyire @VijaySethuOffl ?❣️? Waiting for your Blockbuster comeback.. #HBDVijaySethupathi #HappyBirthdayVijaySethupathi #HBDMakkalSelvan #VijaySethupathi#viduthalai #FarziOnPrime #YOYK pic.twitter.com/P2R0jyLza2
— YASAR ARAFATH (@N_yasarArafath) January 16, 2023
#VijaySethupathi from the trailer launch of their upcoming series #FarziOnPrime #ShahidKapoor #RashiiKhanna #KayKayMenon #Farzi #FarziTrailer #Farzi #MakkalSelvan #AmazonPrimeVideo pic.twitter.com/LDkWkzW9vx
— Jaganadds Deva (@Deva_VSP) January 13, 2023
HAPPY BIRTHDAY ♡ Makkal Selvan VIJAY SETHUPATHI ‼︎@VijaySethuOffl ヴィジャイ・セードゥパティさん、お誕生日おめでとうございます????#HBDVijaySethupathi#HappyBirthdayVijaySethupathi#MakkalSelvan#VijaySethupathi pic.twitter.com/dgbjyePKO9
— 峠 (@touge_88) January 15, 2023
HBD Thalaiva @VijaySethuOffl ?♥✨#MakkalSelvan #vijaysethupathi #hbdvijaysethupathi pic.twitter.com/oraWAybYG6
— J A Y A M A N I (@Jayamaniedits) January 15, 2023