newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: नवराज हंस ने बांधा राघव-परिणीति के संगीत में समा तो शादी के मेन्यू में रखी गई मैगी, जानें पूरी डिटेल

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: बता दें कि राघव की चड्ढा सेहराबंदी समारोह दोपहर 1 बजे ताज लेक पैलेस में होगी,जबकि परिणीति की चूड़ा सेरेमनी लीला पैलेस में होगी। जिसके बाद बारात दोपहर 2:30 बजे निकलेगी और फेरे शाम 4 बजे होंगे विदाई शाम 6:30 बजे होगी।

नई दिल्ली। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज, 24 सितंबर यानी आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल करीबी परिवार के सदस्यों और दोस्तों के बीच फेरे लेगा। 23 सितंबर को परिणीति और राघव की हेल्दी सेरेमनी और संगीत का कार्यक्रम रखा गया था, जिसकी अब प्यारी-प्यारी वीडियोज सामने आ रही हैं। संगीत की वीडियो से पूरा सोशल मीडिया भर गया है। हर तरफ परिणीति-राघव की संगीत की वीडियो वायरल हो रही हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि कपल की शादी की थीम 90 के दशक की रखी गई थी।

पंजाबी गानों पर थिरके रिश्तेदार

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के संगीत की वीडियो सामने आई है जिसमें नवराज हंस ने समा बांध दिया। पंजाबी सिंगर को परिणीति और राघव की 90 के दशक की थीम वाली पार्टी में पंजाबी गानों का तड़का लगाते हुए देखा गया। संगीत नाइट की वीडियो में भगवान मान नवराज सिंह के गानों पर थिरकते दिख रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मेन्यू में रखी गई मैगी

वीडियो में काफी भीड़ भी दिख रही हैं। इसके अलावा मेहमानों के खाने का भी बेहद ख्याल रखा गया। 90 के दशक की थीम के हिसाब से ही मेन्यू रखा गया,जिसमें कई चाट काउंटर, मैगी काउंटर, कैंडी फ्लॉस काउंटर मौजूद थे।

parineeti-raghav.jpg1

मधु चोपड़ा ने शेयर की हल्दी सेरेमनी की फोटो

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने परिणीति की हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें परिणीति तो नहीं लेकिन मधु चोपड़ा को देखकर लग रहा है कि हल्दी सेरेमनी काफी शानदार हुई है। फोटो में मधु ने सिल्वर टॉप पहना है और माथे पर पिंक कलर का फूल से बना मांग टीका पहन रखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HT City (@htcity)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 23 सितंबर को शाम को परिवारों ने पारंपरिक गिद्दा डांस किया, जोकि एक  पंजाबी लोक नृत्य है। हल्दी के बाद, परिणीति और राघव ने 90 के दशक की थीम पर आधारित संगीत सेरेमनी रखी गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आज होगी शादी

बता दें कि राघव की चड्ढा सेहराबंदी समारोह दोपहर 1 बजे ताज लेक पैलेस में होगी,जबकि परिणीति की चूड़ा सेरेमनी लीला पैलेस में होगी। जिसके बाद बारात दोपहर 2:30 बजे निकलेगी और फेरे शाम 4 बजे होंगे विदाई शाम 6:30 बजे होगी।  शादी के बाद परिणीति और राघव रात 8:30 बजे एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन करेंगे।