
नई दिल्ली। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं और इनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया हैं। इन दिनों एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। नवाजुद्दीन और उनकी एक्स वाइफ आलिया के बीच के मनमुटाव को तो अब सब जानते हैं। उनके बीच चल रहे विवाद से तो हर कोई वाकिफ हैं अब ऐसे में आज कोर्ट में दोनों में से किसको बच्चों की कस्टडी मिलेगी ये देखने वाली बात हैं। दरअसल, आलिया ने नवाज पर काफी संगीन आरोप लगाए थे आलिया के साथ-साथ एक्टर के भाई ने भी इन पर मारपीट का आरोप लगाया हैं। आलिया और नवाज दोनों ही अपने बच्चे को अपने पास रखना चाहते हैं अब ऐसे में दोनों में से किसको बच्चों की कस्टडी मिलेगी ये तो आज पता चलेगा।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया को आज कोर्ट में होना हैं पेश
दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया दोनों अपने बच्चे की कस्टडी के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं। बहरहाल बच्चे की कस्टडी को लेकर 30 मार्च को कोर्ट में सुनवाई हुई थी। जहां कोर्ट ने कहा था कि ‘हम बच्चों के लिए काफी चिंतित हैं, इसलिए इस मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।’ इसके साथ ही कोर्ट ने इस सुनवाई के वक्त नवाज और आलिया को अपने बच्चों को कोर्ट में साथ लाने का आदेश भी दिया था। अब कोर्ट के आदेश के बाद से आलिया के साथ रह रहे बच्चे आलिया के साथ आज कोर्ट में पेश होंगे। अब नवाज और आलिया में किसके पक्ष में फैसला आता और किसको कोर्ट बच्चों की कस्टडी देगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
View this post on Instagram
बच्चे भी होंगे पेश
गौरतलब हैं कि जब से इन दोनों के बीच खटपट शुरु हुई हैं तब से आलिया अपने इंस्टाग्राम का सहारा लेकर अपनी बात रखती हैं। इस बीच आलिया ने कई फोटो और वीडियोज शेयर किए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही आलिया ने एक वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह नहीं चाहती हैं कि उनके बच्चों की कस्टडी नवाज को मिले। इसलिए वह आखिरी दम तक लड़ेंगी।