newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nawazuddin Siddiqui: पत्नी आलिया से गिले-शिकवे मिटाना चाहते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी! कहा- मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं…

Nawazuddin Siddiqui: मीडिया को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मैं चाहता हूं मेरे बच्चे वापस स्कूल जाएं, जैसे वो पहले जाते थे

नई दिल्ली। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी का घरेलू विवाद काफी बढ़ गया है। विवाद में नवाज के भाई ने भी एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि हाल ही में खबरें आई थीं कि आलिया और नवाज के बीच विवाद खत्म हो गया है। अब एक्टर ने अपने फिल्म प्रमोशन के दौरान एक मीडिया हाउस से अपने विवाद और रिश्ते को लेकर खुलकर बात की हैं। उनका कहना है कि उन्हें किसी से शिकायत नहीं है और वो जिंदगी में प्यार और सकारात्मकता चाहते हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा।

साधु बनने के बयान पर दिया जवाब

मीडिया को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मैं चाहता हूं मेरे बच्चे वापस स्कूल जाएं, जैसे वो पहले जाते थे। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है और मैं अपने आस-पास सब कुछ पॉजिटिव चाहता हूं और इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूं। इसी बीच अपने साधु बनने के सवाल पर एक्टर ने कहा कि वो ऋषिकेश से पढ़ाई कर चुके हैं और हरिद्वार से उन्होंने कॉलेज किया है। वहीं एक धर्मशाला भी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Sharma ? (@nehasharmaofficial)


उन्होंने आगे बताया कि क्योंकि मैंने ऋषिकेश में पढ़ाई की है, और हरिद्वार से स्नातक किया है, इसलिए पास में एक धर्मशाला थी।” समय निकालकर मैं वहां 20 दिन रुका था, जहां मैंने साधु बनने की कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, जिसके बाद मैंने थिएटर का रुख किया। अगर मैं साधु बन गया होता तो एक्टर नहीं बन पाता।

12 मई को रिलीज हुई फिल्म

गौरतलब है कि एक्टर की फिल्म जोगी रा सारा रा रा रिलीज होने वाली है, जिसमें वो पहली बार नेहा शर्मा के साथ स्क्रीन पर काम कर रहे हैं। फिल्म 12 मई को रिलीज होने वाली है। ऐसा पहली बार जब एक्टर को किसी फिल्म में रोमांटिक किरदार निभाने का मौका मिला। इस बात से एक्टर भी काफी खुश हैं कि इस बार उन्हें फिल्म में कुछ अलग करने को मिला है। वो हर बार गंभीर और इंटेंस रोल प्ले कर बोर हो रहे थे।