newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tiku Weds Sheru: छोटी उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखेंगे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, सामने आई टीकू वेड्स शेरू की रिलीज डेट

Tiku Weds Sheru: अमेजन प्राइम ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-साल की सबसे बेतहाशा शादी की तारीख बचा लीजिए क्योंकि टीकू और शेरू आपको शरारतों और हंसी से भरी अपनी रोलर कोस्टर यात्रा पर ले जाते हैं!

नई दिल्ली। ओटीटी पर रोजाना कुछ न कुछ रिलीज होता-रहता है। आए दिन नई-नई फिल्में और सीरीज दर्शकों को लुभाने का काम करती हैं। अब ओटीटी पर कॉमेडी और रोमांस से भरपूर फिल्म टीकू वेड्स शेरू रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया गया और फिल्म की रिलीज की तारीख भी सामने आ गई हैं। बता दें कि पहले फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म किस दिन रिलीज होगी।

इस दिन रिलीज होगी

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर फिल्म टीकू वेड्स शेरू जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। फिल्म 23 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म को कंगना रनौत की मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा बनाया जा रहा है। फिल्म को साईं कबीर श्रीवास्तव ने तैयार किया है। अगर आप भी कॉमेडी और रोमांस से भरी फिल्मों के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट है, हालांकि इस फिल्म के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

कंगना ने की थी फिल्म की तारीफ

अमेजन प्राइम ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-साल की सबसे बेतहाशा शादी की तारीख बचा लीजिए क्योंकि टीकू और शेरू आपको शरारतों और हंसी से भरी अपनी रोलर कोस्टर यात्रा पर ले जाते हैं! इससे पहले कंगना ने फिल्म के बारे में कहा था कि टीकू वेड्स शेरू मेरे लिए एक बहुत ही खास फिल्म है, क्योंकि यह मणिकर्णिका फिल्म्स के तहत पहला प्रोजेक्ट है। ये पहली बार है जब मैंने एक निर्माता के तौर पर इस फिल्म में काम किया है, ये सफर मेरे लिए काफी एक्साइटेड और चुनौती से भरा रहा। हर दिन मुझे कुछ नया सीखने को मिलता था।।