नई दिल्ली।बी टाउन के दिग्गज कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका पारिवारिक विवाद बहुत गरमाता जा रहा है। मामले में रोजाना बड़े-बड़े अपडेट्स सामने आ रहे हैं। पहले नवाज ने अपने भाई शमास नवाज और पत्नी आलिया पर 100 करोड़ की मानहानि का केस दर्ज कराया, अब एक्टर के भाई ने उन्हें लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि एक्टर ने अपनी ही भाभी के पेट पर लात मारी थी, जब वो प्रेग्नेंट थी। इसके अलावा भी उनके भाई ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
सोशल मीडिया पर लगाए गंभीर आरोप
नवाज के भाई शमास नवाज ने सोशल मीडिया पर एक्टर पर आरोपों की झड़ी लगा दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- क्या दिखाना चाहते हो कि तुम्हारी वैल्यू 100 करोड़ है और सभी लोग प्यारे बाबू को सता रहे हैं, जो लोग तुम्हें करीब से जानते हैं, उनके लिए तुम्हारी वैल्यू जीरो है। खुद को गरीब किसान का बेटा कहते हो,जबकि करोड़ों के जमीन के मालिक हो। उन्होंने आरोप लगाते हुए कई बातें लिखी।
प्रिये भाई #NawazuddinSiddiqui ये भी एलीगेशन नहीं इमोशंस हैं pic.twitter.com/89B9sWH5gy
— Shamas Nawab Siddiqui (@ShamasSiddiqui) March 26, 2023
भाई ने लगाए गंभीर आरोप
1. नवाज ने की तीन शादियां, लॉकडाउन में भी ईशा से शादी की,जबकि पहली पत्नी फोजिया, जिससे 2007 में तलाक ले लिया।
2. भाभी आफरीन को उस वक्त लात मारी, जब वो प्रेग्नेंट थी,उस पर केस दर्ज है
3. दो मीटू के आरोप लग चुके हैं
4.बायोग्राफी को लेकर भी काफी विवाद हुआ और केस भी हुए
5. हिना खान और सोनी दांडेकर मोलेस्टेशन का केस कर चुकी हैं नवाज पर
6. एक सगे भाई ने किसी विवाद लेकर केस किया हुआ है, जो अभी तक चल रहा है।
7. भतीजी साशा सिद्दीकी भी नवाज से नाराज हैं और कई आरोप लगा चुकी हैं।
8.अपने स्टाफ के साथ भी बदसलूकी कर चुका है, और केस भी दर्ज है
9. विज्ञापन को लेकर कई विवाद और केस हो चुके हैं
10. सर्विस टैक्स और इनकम टैक्स में झोल को लेकर भी केस हो चुके हैं दर्ज
11. घर की संपत्ति के बंटवारे को लेकर भी लगे हैं कई गंभीर आरोप