newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Haddi Twitter Review: ट्रांसजेंडर के बदले की कहानी है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी, जानें कहानी से लेकर यूजर्स का रिएक्शन

Haddi Twitter Review: दर्शक भी फिल्म की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। एक दर्शक ने लिखा- क्या ज़बरदस्त प्रदर्शन है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का, अब तक की सबसे क्रूर भूमिका, गैंग्स ऑफ वासेपुर और सेक्रेड गेम्स को भी पीछे छोड़ दिया

नई दिल्ली। आज जवान के साथ-साथ ओटीटी पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी भी रिलीज हुई है। जिसमें एक्टर ने ट्रांसजेंडर का रोल प्ले कर सबको हिलाकर रख दिया है। इस फिल्म में एक्टर के लुक ऐसे हैं कि एक बार में पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। फिल्म में एक्टर की एक्टिंग की भी काफी तारीफ की जा रही हैं। सोशल मीडिया पर भी फैंस एक्टर के नए अवतार और एक्टिंग स्किल्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म की कहानी क्या है और यूजर्स का क्या कहना है।

क्या है फिल्म की कहानी

कहानी एक ट्रांसजेंडर(नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की है जो इलाहाबाद से दिल्ली आता है। दिल्ली आकर ट्रांसजेंडर एक गिरोह का हिस्सा बन जाता है। हड्डी(नवाजुद्दीन सिद्दीकी) फिल्म में इस बात का खुलासा भी करता है कि उसका नाम हड्डी क्यों है। वो बताता है बचपन में मेरी लिंचिंग हुई थी, मुझे फंदे से लटकाने की कोशिश की गई, लेकिन मेरे गले में हड्डी नहीं थी, जिसे फंदा खिसक गया, और मैं बच गया। हड्डी का एक मकसद है, वो अपराधी राजनेता प्रमोद अहलावत(अनुराग कश्यप) से बदला लेने के लिए अपराधी गैंग का हिस्सा बना होता है। अब हड्डी अपना बदला ले भी पाता है या नहीं, ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा। बता  दें कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी फाइव पर रिलीज हो चुकी है।

HADDI1

क्या कहते हैं दर्शक

दर्शक भी फिल्म की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। एक दर्शक ने लिखा- क्या ज़बरदस्त प्रदर्शन है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का, अब तक की सबसे क्रूर भूमिका, गैंग्स ऑफ वासेपुर और सेक्रेड गेम्स को भी पीछे छोड़ दिया।हड्डी की पूरी टीम को बधाई।


एक दूसरे यूजर ने लिखा- “हड्डी” में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की आगामी भूमिका की एक झलक देखी और मैं पहले से ही मंत्रमुग्ध हो गया हूँ! एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन चौंका देने वाला है और वे यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि कहानी कैसे सामने आती है! हालांकि कुछ यूजर्स एक्टर की एक्टिंग से नाखुश हैं। एक दर्शक ने लिखा- एक समय में # नवाजुद्दीन सिद्दीकी भारत में ओटीटी स्पेस पर राज करते थे, वह नेटफ्लिक्स इंडिया का चेहरा थे, अब उनके अभिनय में ऊर्जा और गहराई खो गई है।


एक अन्य ने लिखा- एक ट्रांसजेंडर शक्तिशाली साम्राज्य पर कब्जा कर लेता है।एक्टिंग के मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी दोहरी भूमिका में चमकते हैं।