newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aaliya Siddiqui: बेघर होने की कगार पर पहुंची नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी, दुबई सरकार ने भेजा नोटिस

Aaliya Siddiqui: कोर्ट के आदेश के बाद आलिया को नवाज ने बच्चों की परवरिश के तौर पर पैसे देने थे। आलिया ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि नवाज अगर दुबई वाले घर का हाउस  एग्रीमेंट अपने नाम पर करवा लें तो ज्यादा अच्छा होगा।

नई दिल्ली।बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। पहले आलिया ने अपने पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर घरेलू हिंसा और मारपीट के आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्हें बिग बॉस में जाने का मौका मिला। अब आलिया नई मुसीबत में फंस गई है क्योंकि दुबई सरकार की तरफ से उन्हें निर्वासन का नोटिस भेजा गया है। आलिया अपने दोनों बच्चों के साथ फिलहाल दुबई में ही रह रही है, जहां वो अकेले बच्चों की परवरिश कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि निर्वासन नोटिस क्या है और ये आलिया को क्यों भेजा गया है।


किराया नहीं चुका पा रही हैं आलिया

निर्वासन नोटिस तब भेजा जाता है, जब किसी ने लंबे समय से किराया न चुकाया हो। इसी के संदर्भ में दुबई सरकार ने आलिया को किराया चुकाने का नोटिस भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेंटल डिस्प्यूट्स सेंटर के कुछ अधिकारी हाल ही में आलिया सिद्दीकी के घर नोटिस लेकर पहुंचे थे और घर खाली करने के लिए कहा था। जिसके बाद ये जानकारी सामने आई कि आलिया ने काफी समय से किराया नहीं भरा है। अब इस नोटिस के बाद आलिया दुबई में भारतीय दूतावास की मदद ले सकती हैं।

नवाज को देने थे आलिया को पैसे

बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद आलिया को नवाज ने बच्चों की परवरिश के तौर पर पैसे देने थे। आलिया ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि नवाज अगर दुबई वाले घर का हाउस  एग्रीमेंट अपने नाम पर करवा लें तो ज्यादा अच्छा होगा। इससे मुझे और बच्चों दोनों को सुरक्षा मिलेगी। अगर इस दौरान कुछ गलत होता है तो नवाज संभाल लेंगे। आलिया ने ये भी कहा था कि वो कोर्ट के फैसले के बाद मुझे और नवाज को पैसो का लेन-देन सुलझा लेना चाहिए