Jawan: शाहरुख के साथ फिल्म ‘जवान’ के गाने की शूटिंग कर रही नयनतारा, फराह खान ने सॉन्ग किया कोरियोग्रॉफ
Jawan: नयनतारा इन दिनों मुम्बई में गाने की शूटिंग कर ही हैं। फिल्म जवान से नयनतारा बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। नयनतारा के गाने की शूटिंग मुम्बई में हुई हैं। गाने के रिलीज से पहले ही इसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस गाने को फराह खान कोरियोग्राफ कर रही हैं।
नई दिल्ली। ‘पठान’ की अपार सफलता के बाद अब एक्टर की फिल्म ‘जवान’ भी काफी लाइमलाइट में हैं। अभी हमने आपको इस फिल्म से जुड़ी एक खबर बताई की इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी दिखाई देने वाले हैं। उनका इस फिल्म में कैमियो हैं जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन ने अपने कैमियो की शूटिंग भी पूरी कर ली हैं। बीते दिन अल्लू अर्जुन को मुम्बई में स्पॉट किया गया था। अब इसी बीच इस फिल्म को लेकर एक और खबर आई हैं कि साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा भी इस फिल्म की शूटिंग को लेकर मुम्बई आई हैं।
king khan @iamsrk shooting song sequence with Nayantara choreographed @FarhaTweets for film# Jawan directed by Atlee onboard ferry at Gateway of India, Mumbai harbour pic.twitter.com/9LbzE0IH3q
— dharmesh thakkar (@newzhit) April 12, 2023
शाहरुख-नयनतारा ने गाने की शूटिंग की
खबरों की माने तो नयनतारा इन दिनों मुम्बई में गाने की शूटिंग कर ही हैं। फिल्म जवान से नयनतारा बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। नयनतारा के गाने की शूटिंग मुम्बई में हुई हैं। गाने के रिलीज से पहले ही इसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस गाने को फराह खान कोरियोग्राफ कर रही हैं। धर्मेश ठक्कर नाम के एक यूजर ने एक ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें शाहरुख खान और नयनतारा गाने की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। धर्मेश ने ट्वीट शेयर कर लिखा किंग खान @iamsrk नयनतारा के साथ गाने के सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं और फराह खान ने इसे कोरियोग्राफ किया हैं। फिल्म #जवान के लिए गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई बंदरगाह पर एटली ऑनबोर्ड फेरी द्वारा निर्देशित हैं।
फिल्म की कास्ट
अब यह वीडियो देख हर कोई दोनों की जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। यह फिल्म काफी मायने में खास होने वाली हैं क्योंकि इसमं साउथ के दो सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस नयनतारा भी शामिल हैं। शाहरुख की इस फिल्म में विजय सेतुपति, योगी बाबू और सुनील ग्रोवर, प्रियामणि, जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म 2 जून 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर ईद पर रिलीज किया जाएगा।