newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बुरके में बिरयानी बनाने वाली Nayanthara यानी Diana Mariam Kurian का राम जाप , “Annpoorni” विवाद के बाद “जय श्री राम” के साथ लिखा माफीनामा

Annapoorani film controversy: Annapoorani फिल्म में भगवान राम को लेकर कुछ ऐसी आपत्तिजनक बातें कही गईं थीं जिसके बाद से इस फिल्म को लेकर विरोध किया जाने लगा। विश्व हिन्दू परिषद ने तो इस फिल्म को बैन करने को लेकर Netflix के ऑफिस के सामने प्रदर्शन तक किया। विरोध इतना बढ़ा कि Netflix ने अपने प्लेटफॉर्म से इस फिल्म को हटा भी लिया।

नई दिल्ली। लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली नयनतारा (Nayanthara) हाल ही में एक बड़े विवाद में फंस गईं। दरअसल, पिछले साल 1 दिसंबर को नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म ”अन्नपूर्णी (Annapoorani) ” बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और फिर 29 दिसंबर को ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज की गई। लेकिन इस फिल्म में भगवान राम को लेकर कुछ ऐसी आपत्तिजनक बातें कही गईं थीं जिसके बाद से इस फिल्म को लेकर विरोध किया जाने लगा। विश्व हिन्दू परिषद ने तो इस फिल्म को बैन करने को लेकर Netflix के ऑफिस के सामने प्रदर्शन तक किया। विरोध इतना बढ़ा कि Netflix ने अपने प्लेटफॉर्म से इस फिल्म को हटा भी लिया। फिल्म के मेकर्स ने हिंदुओं और ब्राह्मण समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी भी मांगी। अब इसी कड़ी में फिल्म की एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) ने भी एक लंबा माफीनामा लिखा है।

नयनतारा ने लिखा माफीनामा

सोशल मीडिया (Social Media) पर लिखे अपने इस लंबे पोस्ट की शुरुआत नयनतारा (Nayanthara) ने ”जी श्री राम” से की। इस नोट में एक्ट्रेस ने लिखा कि- ”ईमानदारी से एक पॉजिटिव संदेश पहुंचाने की हमारी कोशिश में हमसे अनजाने में आप लोगों की भावनाएं आहत हुईं।” आगे नयनतारा (Nayanthara) ने लिखा कि वो इस मामले की गंभीरता को समझते हुए माफी मांगती हैं। उन्होनें आगे कहा कि- ”तमाम तरह के विवादों के बावजूद उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म को ओटीटी (OTT) से इस तरह हटा लिया जाएगा।” एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- ‘थिएटर में दिखाई जा चुकी फिल्म को ओटीटी से हटा लिया जाना’ सेंसर बोर्ड पर भी बड़ा सवाल है। नयनतारा (Nayanthara) कहती हैं कि- ‘ऐसा कृत्य अनजाने में भी मेरी सोच से कोसों दूर है क्योंकि मैं खुद एक ऐसी इंसान हूं, जो पूर्ण रूप से भगवान में आस्था रखती है और देशभर के मंदिरों का भ्रमण करती रहती है। इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए मैं उन तमाम लोगों से तहे दिल से माफी मांगती हूं जिनकी भावनाओं को हमने ठेस पहुंचाई है।’

ऐसे आपको बता दें कि राम नाम का जाप करने वाली और खुद को बहुत ही धार्मिक बताने वाली नयनतारा का असली नाम Diana Mariam Kurian है जो एक मलयाली क्रिश्चियन परिवार से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन 7 अगस्त 2011 को Diana Mariam Kurian ने चेन्नई के एक आर्य समाज मंदिर में हिन्दू धर्म को अपना लिया और आज दुनिया Diana Mariam Kurian को नयनतारा के नाम से जानती है।

क्या था ‘अन्नपूर्णी’ विवाद?

‘अन्नपूर्णी (Annapoorani) ‘ एक ब्रह्मण लड़की रहती है, जिसके पिता मंदिर के पूजारी हैं। फिल्म में अन्नपूर्णी (Annapoorani)  टॉप लेवल की शेफ बनना चाहती है जिसके लिए नॉन वेज डिसेज कुक करना बहुत जरूरी है। अन्नपूर्णी (Annapoorani) का एक दोस्त उसे इन चैलेंजेज को पार करने में मदद करता है, जिसमें नॉन वेज खाना और पकाना दोनों शामिल है। ऐसे में नयनतारा (Nayanthara) के किरदार अन्नपूर्णी (Annapoorani) को नॉन वेज से हो रही हिचक को दूर करने के लिए एक सीन में उसका दोस्त बताता है कि भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण भी वनवास के समय नॉन खाया करते थे। इसके बाद एक सीन में नयनतारा (Nayanthara) नॉन वेज पकाने के लिए हिजाब पहने नजर आती हैं। इन्हीं सीन को लेकर जमकर विवाद हुआ था।