newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती के खिलाफ NCB ने कोर्ट में दायर किए आरोप, इस दिन होगी सुनवाई

Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स के मामले में सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ मुंबई की विशेष अदालत के समक्ष आरोप दाखिल किये हैं।

नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स के मामले में सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ मुंबई की विशेष अदालत के समक्ष आरोप दाखिल किये हैं। कोर्ट की तरफ से अभी रिया पर कोई आरोप तय नहीं किया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी। स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर अतुल सरपांडे ने कहा कि अभी आरोपियों पर आरोप तय नहीं किए गए हैं। NCB की तरफ से दाखिल की गई इस ड्राफ्ट चार्जशीट में अदालत से रिया और उनके भाई शौविक पर मादक पदार्थों के सेवन और मृतक एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के लिए ऐसे पदार्थों की खरीद और भुगतान करने के लिए आरोप तय करने का आग्रह किया है।

रिया और उनके भाई शौविक हुए कोर्ट में पेश

प्रॉसिक्यूटर अतुल सरपांडे ने कहा कि अदालत सभी आरोपियों पर आरोप तय करने वाली थी। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया क्योंकि कुछ अभियुक्तों ने डिस्चार्ज एप्लीकेशन दाखिल कर रखी है। आगे सरपांडे ने बताया कि कोर्ट ने कहा है कि डिस्चार्ज एप्लीकेशन पर फैसला होने बाद ही सभी अभियुक्तों पर आरोप तय किए जाएंगे। आपको बता दें कि बुधवार को रिया और उनके भाई शौविक समेत सभी आरोपी अदालत में पेश हुए थे। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई करने वाले विशेष न्यायाधीश वीजी रघुवंशी ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 12 जुलाई की तय की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)

घर में मृत पाए गए थे सुशांत

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई में अपने ही घर में पंखे से लटके हुए मृत पाए गए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है लेकिन ये जांच अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। सुशांत की मौत के मामले में ड्रग का ये एंगल जरूर सामने आया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)

एक महीना जेल में रही थी रिया

रिया चक्रवर्ती को इस मामले में सितंबर 2020 में अरेस्ट किया गया था। गिरफ़्तारी के लगभग एक महीने बाद रिया को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिली थी।