नई दिल्ली । भोजपुरी के वायरल सुपरस्टार गायक नीलकमल सिंह होली के गानों के बाद फिर से एक बार अपने तड़कते भड़कते गाने के साथ आए हैं। नीलकमल सिंह का नया गाना ‘चउकी के बयाना’ ने आते ही चारो ओर तहलका मचा दिया है। बता दें इनका कोई भी गाना रिलीज होता है तो वो चंद घंटो में ही हिट हो जाता है, इनके कई वायरल गाने हैं जैसे ‘हिरोइन’ सॉन्ग हो या फिर ‘पगली देखावे अगरबत्ती’ गाना। तो चलिए नीलकमल सिंह के इस नए गाने ‘चउकी के बयाना’ के बारे में थोड़ा विस्तार से बताते हैं।
बता दें नीलकमल सिंह के नए गाने ‘चउकी के बयाना’ को स्पीड रिकॉर्डस भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। सिंगर नीलकमल सिंह की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस गाने के व्यूज से लगा सकते हैं, मात्र कुछ घंटो में ही लाखों लोग इसको देख चुके हैं। खैर, अब गाने के बारे में आपको बताते हैं, इस गाने में नीलकमल सिंह के साथ दिव्या रल्हान दिख रही हैं। दिव्या रल्हान गाने में अपनी अदाओं और लाल लहंगा चोली में हुस्न का जलवा बिखेरती दिख रही हैं। वहीं नीलकमल सिंह एक गैंगस्टर के लुक में दिव्या के ठूमकों पर लट्टू हुए पड़े हैं। गाने में लोग अपने हाथो में बंदूक और शराब की बोतल लिए भी नजर आ रहे है। वहीं गाने के बोल की बात करें तो कुछ इस प्रकार है, – दिव्या नीलकमल सिंह से कहती हैं कि ‘नाही नाचब पलाई मच मच कराता, नोट देबे में लोग आके टच कराता, भीड़ लागल बड़ी बरियार कि लोग अभी खाना से उठल बा’, जिसके जवाब में नीलकमल सिंह कहते हैं कि ‘ता नया चउकी के ले ला बयाना जौना समियाना में टुटल बा’।
नीलकमल सिंह के इन नए गाने ‘चउकी के बयाना’ के गायक खुद नीलकमल सिंह है और भोजपुरी की एक मात्र लोकप्रिय फिमेल सिंगर शिल्पी राज ने इनका भरपूर साथ दिया है। वहीं इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है। इस गाने के डायरेक्टर बिभांसु तिवारी हैं। तो भोजपुरी के स्टार गायक नीलकमल सिंह ने अपने इस धमाकेदार गाने ‘चउकी के बयाना’ के जरिए एक बार फिर से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान साबित की है कि आखिर क्यों उन्हें वायरल सुपस्टार कहा जाता है।