नई दिल्ली । भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार गायक नीलकमल सिंह इन दिनों काफी छाए हुए हैं। लगातार ये अपनी आवाज से जनता का दिल जितते जा रहे हैं। नीलकमल सिंह का एक और नया गाना धर पांच सौवा रिलीज किया गया है। मानो इस नए गाने के रिलीज होते ही व्यूज की बाढ़ सी आ गई हो। बता दें नीलकमल सिंह अक्सर हिट गाने देते रहे हैं चाहे उनका ‘हिरोइन’ गाना हो या फिर ‘दिल के किराया’ गाना। खैर, इनके नए गाने ‘धर पांच सौवा’ की लोकप्रियता की बात करें तो, इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि रिलीज होने के मात्र कुछ घंटो में ही 5 लाख से ज्यादा लोग इसको देख चुके हैं और इसका सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
नीलकमल सिंह के नए गाने ‘धर पांच सौवा’ में इनके साथ दिख रही है भोजपुरी की एक्टर और स्टार कलाकारा रक्षा गुप्ता। बता दें रक्षा गुप्ता कई भोजपुरी हिट फिल्मों और गानों में काम कर चुकी हैं। वहीं इस गाने में भी रक्षा गुप्ता नीलकमल सिंह के साथ कहर ढा रही हैं। इस गाने में रक्षा गुप्ता लाल और काले रंग के लहंगा चोली में दर्शकों के दिलों को छूती दिख रही हैं। ‘धर पांच सौवा’ गाने की बात करें तो ये एक पार्टी सॉन्ग है जिसमें रक्षा गुप्ता नीलकमल सिंह से कहती हैं कि “साटा भईल खाली नाचे के, मिली जवानी न जांचे के”। जिसके जवाब में नीलकमल सिंह कहते है कि “धर पांच सौवा और बोल जाके नउवा, चली रंगदारी हमार हवे गउंवा”। जिसका मतलब है की एक्ट्रेस इनसे कह रही हैं कि सिर्फ मुझे नाचने के पैसे मिले हैं न की मेरी जवानी जांचने की, तो नीलकमल अपने पैसों और गांव का रुतबा दिखाते हुए दिख रहे हैं।
वहीं इस बेहतरीन गाने के को गाया है नीलकमल सिंह और शिल्पी राज ने। गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और ‘धर पांच सौवा’ गाने के म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा हैं। इस गाने को त्रिमूर्ति म्यूजिक वर्ल्ड नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और कुछ घंटो के भीतर ही लाखों लोगों को ये अपना दीवाना बना चुकी है।