newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Neelkamal Singh New Song: नीलकमल ने क्यों कहा ‘रतिया में खटिया हिले लागल बा, माजा मिले लागल बा’…वजह जान पानी पानी हो जाएंगे आप

Neelkamal Singh New Bhojpuri Song Released : ‘माजा मिले लागल बा’ गाने में नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) के साथ पहाड़ी डांसर और काफी समय से भोजपुरी कलाकारों के साथ काम कर रही सपना चौहान (Sapna Chauhan) दिख रही हैं। सपना चौहान ने बेहद ही कम समय में भोजपुरी इंटस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और इसका मुख्य कारण, इनका लाजवाब डांस और सुंदरता है।

नई दिल्ली। भोजपुरी इंटस्ट्री (Bhojpuri Industry) अगर पूरे देश में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होती है, तो इसका श्रेय भोजुरी गानों को जाता है, क्योंकि भोजपुरी गानों के क्रेज से आप भली-भांति परिचित ही होंगे। वैसे एक श्रेय और सराहना यहां के गायको को भी जाना चाहिए जो अपनी मेहनत और लगन के कारण ऐसा लाजवाब गाने गाते हैं। भोजपुरी (Bhojpuri) के स्टार गायक नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) जिनके गाने हमेशा ट्रेंड में बने रहते हैं, उनका एक और नया गाना ‘माजा मिले लागल बा’ को मार्केट में रिलीज किया गया है। बता दें नीलकमल सिंह के नए गाने ‘माजा मिले लागल बा’ (Maja Mile Lagal Ba) को स्पीड रिकॉर्ड भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के रिलीज के साथ ही भोजपुरी के दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ गया है, जिसका अंदाजा आप इस नए गाने के व्यूज से लगा सकते हैं। बता दें रिलीज के मात्र कुछ घंटे में ही लाखों लोगों तक पहुंच गया है।

‘माजा मिले लागल बा’ गाने में नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) के साथ पहाड़ी डांसर और काफी समय से भोजपुरी कलाकारों के साथ काम कर रही सपना चौहान (Sapna Chauhan) दिख रही हैं। सपना चौहान ने बेहद ही कम समय में भोजपुरी इंटस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और इसका मुख्य कारण, इनका लाजवाब डांस और सुंदरता है। शायद इसलिए इनको अब भोजपुरी में पुराने कलाकारों से ज्यादा काम मिल रहा है। खैर, इस नए गाने की बात करें तो इसमें दोनों कलाकारों की ड्रेसिंग काफी बेहतरीन लग रही है। वहीं गाने में नीलकमल सिंह कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘रतिया में खटिया हिले लागल बा, माजा मिले लागल बा…अरे सांच कही संईया जी से दिल लागल बा…माजा मिले लागल बा’।

इस शानदार गाने को अपनी आवाज दी है नीलकमल सिंह ने और इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब नीलकमल सिंह के गाने ने तहलाका मचा दिया हो इससे पहले इनके कई गानों ने देश के साथ साथ विदेशो में भी अपनी छाप छोड़ी थी जैसा इनका वायरल शॉन्ग ‘हिरोइन’ (Heroine)।