newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhojpuri Song: Neelkamal Singh का नया सॉन्ग ‘सरका दा ओढ़निया’ हुआ रिलीज, आते ही हिला दिया पूरा यूपी और बिहार

Neelkamal Singh New Song Released : नीलकमल सिंह का एक और लाजवाब गाना ‘सरका दा ओढ़निया’ (Sarka Da Odhaniya) रिलीज हुआ है। इस गाने को सुनने के बाद यकीन मानिए आप पैर थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे

नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) के सबसे लोकप्रिय गायक और अभिनेताओं में से एक नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) को आज कौन नहीं जानता है। इनके चर्चे सिर्फ यूपी और बिहार में नहीं है बल्कि पूरे देश में है। वैसे अब तो ये अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी काफी फेमस हो चुके हैं। नीलकमल के गाने आए दिन ट्रेंड में रहते हैं और लोग उन पर जमकर रिल्स और वीडियो भी बनते हैं। इन्हीं वायरल गानों में से एक सॉन्ग नीलकमल का ‘हिरोइन’ भी जिसको रिलीज हुए बहुत समय बीत चुका है फिर भी लोगों के दिलों से इसका प्यार कम होता नहीं दिख रहा है। आज यानी 31 जनवरी को नीलकमल सिंह का एक और लाजवाब गाना ‘सरका दा ओढ़निया’ (Sarka Da Odhaniya) रिलीज हुआ है। इस गाने को सुनने के बाद यकीन मानिए आप पैर थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे। आइए इस सुंदर गाने बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

बता दें कि ‘सरका दा ओढ़निया’ (Sarka Da Odhaniya) गाने को वेव म्यूजिक (Wave Music) नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और नीलकमल सिंह की जनता में पहुंच और लोकप्रियता का अंदाजा आप इससे भी लगा सकते हैं कि मात्र रिलीज के कुछ घंटे के अंदर ही 2 लाख से ज्यादा लोग इसको गाने को देख चुके हैं और ये गानों की ट्रेंडिग लिस्ट में 23 नंबर पर है जो कि अपने आप में गजब है। वहीं बात करे, ‘सरका दा ओढ़निया’ गाने की तो इसमें नीलकमल सिंह के साथ अपने ठुमकों और अदाओं का जलवा बिखेरते दिख रही हैं नीलम गिरी (Neelam Giri)। नीलकमल सिंह और नीलम गिरी इस गाने में काफी रोमांटिक लग रहे हैं।

गाने में एक्ट्रेस नीलम गिरी सलवार सूट में बेहद सुंदर लग रही हैं जिसको देख नीलकमल सिंह कहते हैं कि, ‘जब सूट सलवार पहिरेलु जालीदार तब झलके जवनिया, ए गोरी लोटे से प्यार ढरका के सरका द ओढ़निया खुश क द एह लड़का के सरका के ओढ़निया’। इस गाने को नीलकमल सिंह ने अपनी आवाज दी है और उनका बखूबी साथ निभाया है अनुपमा यादव ने। वहीं इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। गाने के म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह है। तो अगर आप ने भी इस बवाल गाने ‘सरका दा ओढ़निया’ को नहीं सुना है को जाके जरूर सुनिए और आनंद उठाइए।