newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Neena Gupta: पहली बार Kiss करने पर नीना गुप्ता की हालत हो गई खराब, डेटॉल से बार-बार मुंह किया था साफ

Neena Gupta: उन्होंने कहा कि मेरे लिए बहुत मुश्किल था किसी अनजान को किस करना। हालांकि मैं उन्हें जानती थी लेकिन किस वाली फीलिंग बिना प्यार के नहीं आ सकती है। सीन को हटाने को लेकर नीना ने बताया कि किसिंग सीन करने के बाद मेकर्स ने सीन को रखा ही नहीं

नई दिल्ली। लस्ट स्टोरीज-2 कल रिलीज होने वाली है और सीरीज की सारी स्टार कास्ट जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। काजोल से तमन्ना भाटिया को सेक्स और प्लेजर पर बाते करते देखा जा रहा है। अब नीना गुप्ता ने पर्दे पर पहली बार किस करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने खुलासा किया है कि पहली बार किस करने पर उनकी हालत खराब हो गई और उस चीज को भुलाने में उन्हें काफी समय लगा था। तो चलिए जानते हैं कि नीना गुप्ता ने क्या कहा।

neena

कई बार धोया था डिटॉल से मुंह

हालिया इंटरव्यू में नीना ने खुलकर अपने पहले किस को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके लिए उस शख्स को किस करना कितना मुश्किल था,जिसके लिए उनके मन में किसी तरह की कोई फीलिंग्स नहीं थी। हालांकि बाद में उस सीन को हटा दिया गया। नीना ने बताया कि मैंने ज़ी टीवी के शो दिल्लगी के दौरान पहला किस किया था, वो भी अपने को-स्टार दिलीप धवन के साथ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)


उस सीन को करने से पहले मैं रात-भर सो नहीं पाई थी। मैं खुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार नहीं कर पा रही थी, हालांकि मैंने खुद को समझाया कि मैं एक कलाकार हूं और मुझे ये करना होगा। मैंने खुद को इसके लिए तैयार किया और टीवी पर वो सीन किया। हालांकि मैंने कई बार डेटॉल से अपना मुंह धोया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)


सीन को कर दिया गया डिलीट

उन्होंने कहा कि मेरे लिए बहुत मुश्किल था किसी अनजान को किस करना। हालांकि मैं उन्हें जानती थी लेकिन किस वाली फीलिंग बिना प्यार के नहीं आ सकती है। सीन को हटाने को लेकर नीना ने बताया कि किसिंग सीन करने के बाद मेकर्स ने सीन को रखा ही नहीं। मेकर्स को लगा था कि ये टीवी का पहला किस होगा और वो लोग सनसनी मचा देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं। क्योंकि उस वक्त एक मोहल्ले या घर में एक ही टीवी हुआ करता था। लोगों का कहना है कि वो इसे बच्चों के साथ कैसे देख पाएंगे।