newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Neha Marda: बच्चे को जन्म देते वक्त मौत के मुंह में पहुंच गई थी बालिका वधू की गहना, डॉक्टर ने कहा था- किसी एक को ही….

Neha Marda: उन्होंने आगे कहा कि सी- सेक्शन कराने वाली महिलाओं को बहुत सुनना पड़ता है कि दर्द से बचने के लिए ये तरीका अपनाया है, लेकिन नॉर्मल और सी-सेक्शन दोनों में ही दर्द होता है।

नई दिल्ली। बालिका वधू फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने हाल ही में एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है। जन्म के काफी समय बाद तक बच्चे को अस्पताल में रखा गया था क्योंकि नेहा की डिलीवरी प्री-मच्योर थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेहा की डिलीवरी में काफी कॉम्प्लिकेशन थे, जिसकी वजह से मां और बच्ची दोनों की जान पर बन आई थी। इस बात का खुलासा खुद टीवी की गहना ने किया है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

नेहा ने किया खुलासा

नेहा मर्दा ने खुलासा करते हुए बताया कि एक समय ऐसा आ गया था कि जब डॉक्टर्स ने किसी एक को बचाने की बात कही थी। उन्होंने अपने हालिया ब्लॉग में कहा था कि डिलीवरी के वक्त उन्हें एक साथ बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, बहुत कम लोगों को इस बात के बारे पता है कि एक्ट्रेस की डिलीवरी सी- सेक्शन से हुई थी और बिल्कुल भी प्लान नहीं थी। नेहा ने इस बारे में बताया कि मैंने सोचा था मैं किसी की कीमत पर नॉर्मल डिलीवरी कराऊंगी लेकिन अचानक ही सब कुछ बिगड़ गया।  मेरे बढ़ते-घटते ब्लड प्रेशर की वजह से ये सब हुआ। डॉक्टर ने मेरी फैमिली को बताया कि बच्चा या मां किसी एक को बचा सकते हैं। ये पल मेरे और मेरी फैमिली के साथ काफी मुश्किल भरे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Marda (@nehamarda)

कई सीरियल्स में आ चुकी हैं नजर

उन्होंने आगे कहा कि सी- सेक्शन कराने वाली महिलाओं को बहुत सुनना पड़ता है कि दर्द से बचने के लिए ये तरीका अपनाया है, लेकिन नॉर्मल और सी-सेक्शन दोनों में ही दर्द होता है। गौरतलब है कि नेहा शादी के काफी सालों बाद मां बनी हैं। काम की बात करें तो एक्ट्रेस ने बालिका वधू, ‘एक हजारों मेरी बहना है’,’देवों के देव महादेव’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं।