
नई दिल्ली। बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के प्रति हिन्दुओं में काफी आस्था है। बागेश्वर धाम सरकार की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि बड़े से बड़ा राजनेता हो या फ़िल्मी दुनिया का कोई सितारा, हर कोई इनके दरबार में सिर झुकाने चला ही आता है। ऐसे में अब एक बार फिर भोजपुरी और टीवी इंडस्ट्री के कुछ सितारें पहुंचे हैं बागेश्वर सरकार की धाम में। ये सितारे कोई और नहीं बल्कि Zee TV के शो ”हिटलर दीदी” से घर-घर में मशहूर हुई रति पांडे और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव हैं। तो चलिए बताते हैं विस्तार से…
View this post on Instagram
रति पांडे हाल ही में मुंबई में आयोजित बाबा बागेश्वर के दरबार में पहुंची जहां उन्होंने बताया कि वो पिछले डेढ़ साल से उनसे मिलना चाहती थीं। वो काफी उत्सुक हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मां भी गुरु जी की भक्त हैं। उन्होंने गुरु जी के दरबार में अर्जी लगाने के लिए पर्ची भी बनाई है। रति ने बताया कि उनका परिवार हनुमान भक्त है। वो खुद एक ब्राह्मण समाज से आती हैं।
View this post on Instagram
हिन्दू राष्ट्र को किया सपोर्ट
रति पांडे से जब पूछा गया कि गुरु धीरेन्द्र शास्त्री हमेशा हिन्दू राष्ट्र की मांग करते हैं। इसपर उनकी क्या राय है? इसपर रति ने कहा कि वो खुद भी हिंदू हैं और सनातन धर्म को मानती हैं और उनके मुताबिक बिलकुल हिन्दू राष्ट्र होना चाहिए। आगे रति ने ये भी कहा कि जब दूसरे धर्म के लोग अपने धर्मों के लिए कट्टर हैं तो अब समय है कि हमको भी अपने धर्म के लिए कट्टर बनना पड़ेगा।
View this post on Instagram
रति ने बागेश्वर बाबा से पर्सनली मिलने की इच्छा भी जताई। बता दें कि एक वक्त में मुस्लिम एक्टर अनश रसीद को रति डेट कर रहीं थी। बात शादी तक पहुंच गई थी लेकिन बाद में इनका रिश्ता टूट गया। खबरों की माने तो अनस ने रति से शादी करने के लिए मना कर दिया था, जिसके बाद काफी समय तक एक्ट्रेस डिप्रेशन में भी रहीं थी। ऐसे में अब रति का हिन्दू धर्म के प्रति कट्टरता दर्शाता है कि क्या मुस्लिम बॉयफ्रेंड को डेट करने के बाद धोखा खाकर एक्ट्रेस का मोह भंग हो चुका है! बहरहाल ये बस संभावना है बाकी ये एक्ट्रेस की अपनी श्रद्धा है।
View this post on Instagram
रति टीवी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना चेहरा हैं और अब भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। बतौर भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू एक्टर खेसारी लाल यादव रति के को-स्टार हैं।