newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Is Aamir Khan’s son in law Nupur shikhre a Christian!: ना हिंदू ना मुस्लिम, आमिर खान के दामाद Nupur shikhre हैं कंवर्टेड क्रिश्चियन! जानिए सच्चाई

Is Aamir Khan’s son in law Nupur shikhre Christian!: आयरा खान ने नुपुर शिखरे संग उदयपुर में व्हाइट वेडिंग की जो क्रिश्चियन समुदाय में किया जाता है। जबकि, आयरा खान खुद एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं और नुपुर शिखरे खुद को मराठी हिन्दू बताते हैं। ऐसे में इन दिनों ये नेशनल डिबेट का मुद्दा बन गया है कि क्या आमिर खान के दामाद नुपुर कनवर्टेड क्रिश्चियन तो नहीं! तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई…

नई दिल्ली। आमिर खान की लाड़ली बिटिया आयरा खान की शादी लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। जैसा की आप जानते हैं आयरा खान ने बीते 3 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज रजिस्टर की। इसके बाद आयरा और नुपुर ने राजस्थान के उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग किया। आयरा खान की शादी फ़िलहाल टॉक ऑफ़ द टाउन बनी हुई है। कभी आयरा की वेडिंग ड्रेस तो कभी नुपुर का बनियान पहन कर मैरिज रजिस्टर करना, इस शादी से कई ऐसी चीज़ें निकलकर सामने आई जिन्होनें नेटिजन्स और मीडिया दोनों का ध्यान अपनी और खींचा। लेकिन अब आयरा की शादी को लेकर एक और सवाल लोगों के मन में उठने लगा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

दरअसल, आयरा खान ने नुपुर शिखरे संग उदयपुर में व्हाइट वेडिंग की जो क्रिश्चियन समुदाय में किया जाता है। जबकि, आयरा खान खुद एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं और नुपुर शिखरे खुद को मराठी हिन्दू बताते हैं। ऐसे में इन दिनों ये नेशनल डिबेट का मुद्दा बन गया है कि क्या आमिर खान के दामाद नुपुर कनवर्टेड क्रिश्चियन तो नहीं! तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ethereal Studio (@etherealstudio.in)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ethereal Studio (@etherealstudio.in)

क्या होता है रिलिजन कन्वर्जन?

सबसे पहले आपको बता दें कि ये धर्म कन्वर्जन होता क्या है ? दरअसल, जब कोई एक धर्म का व्यक्ति अपना धर्म छोड़कर किसी दूसरे धर्म को मान लेता है और उस धर्म के रीती-रिवाज और सिद्धांतों को मानने लगता है तो इस प्रक्रिया को धर्म कन्वर्जन कहते हैं। उदाहरण के तौर पर मशहूर म्यूजिशियन एआर. रहमान जन्म से एक हिन्दू हैं लेकिन आगे चलकर उन्होंने अपना नाम बदलकर अल्लाह रक्खा रख लिया और इस्लाम धर्म को कुबूल कर लिया। ज्यादातर हिन्दू क्रिश्चियन धर्म को अपनाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

क्यों उठ रहे नुपुर के धर्म पर सवाल?

अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इन सब बातों का नुपुर शिखरे से क्या लेना देना है? तो हम बताने जा रहें हैं आपको नुपुर और आयरा की शादी के कुछ अहम हाइलाइट्स जो नुपुर के क्रिश्चियन होने को तरफ साफ़-साफ़ इशारा करते हैं।

– कोर्ट मैरिज रजिस्टर करने के बाद आयरा और नुपुर ने जो एक दूसरे के साथ vows (शपथ) एक्सचेंज किये वो आमतौर पर किसी भी हिन्दू या इस्लाम वेडिंग में नहीं किये जाते। ये इस तरह की परंपरा क्रिश्चियन वेडिंग में होती है।

– इसके बाद आयरा खान और नुपुर ने उदयपुर में व्हाइट क्रिश्चियन वेडिंग कर सबको चौंका दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अब जाहिर तौर पर आयरा के पिता आमिर खान इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखते हैं जबकि उनकी मां रीना दत्ता हिन्दू हैं। वहीं नुपुर शिखरे भी खुद को मराठी हिंदू बताते हैं। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल जरूर उठता है कि आखिर आयरा ने शादी के लिए क्रिश्चियन वेडिंग थीम को ही क्यों चुना? ऐसे में अब अफवाह उठने लगी है कि कहीं नुपुर कनवर्टेड क्रिश्चियन तो नहीं ? बहरहाल बता दें कि इन बातों की पुष्टि हम नहीं करते ये बस सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहें हैं।