newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Netflix OTT Releases in july 2023: सस्पेंस और कॉमेडी से भरा है जुलाई का महीना, जानें इस महीने नेटफ्लिक्स पर क्या-क्या होगा रिलीज

ओटीटी के कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जहां अलग-अलग जोनर की फिल्में और सीरीज आए दिन रिलीज होती रहती हैं। जून का महीना खत्म हो गया है और जुलाई का महीना चल रहा है। जुलाई के महीने में नेटफ्लिक्स पर बड़ी और धमाकेदार सीरीज और फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं।

नई दिल्ली। हर महीने ओटीटी पर कुछ न कुछ नया रिलीज होता रहता है जो फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ा देता है। ओटीटी के कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जहां अलग-अलग जोनर की फिल्में और सीरीज आए दिन रिलीज होती रहती हैं। जून का महीना खत्म हो गया है और जुलाई का महीना चल रहा है। जुलाई के महीने में नेटफ्लिक्स पर बड़ी और धमाकेदार सीरीज और फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। हम आपको पूरे महीने रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताएंगे।

NETFLIEX1

सीरीज का नाम-The Last Wish
रिलीज का नाम- 31 जुलाई

The Last Wish सीरीज दिसंबर 2022 में यूएसए में रिलीज हो चुकी है, अब इसे ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। ये सीरीज पोलिश फंतासी लेखक आंद्रेज सैपकोव्स्की की बुक पर आधारित है। ये रिलीज बच्चों के लिए काफी अच्छी है

सीरीज का नाम- Hidden Strike
रिलीज का नाम- 28 जुलाई

हिडन स्ट्राइक में जॉन सीना और जैकी चैन को एक साथ स्क्रीन पर देखने को मिलेगा। जिसमें एक्शन और कॉमेडी दोनों ही भरपूर मात्रा में मिलने वाली है। ये सीरीज एक्शन और कॉमेडी जोनर वाली है। अगर अगर कॉमेडी फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो ये आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

सीरीज का नाम- बर्ड बॉक्स बार्सिलोना
रिलीज की तारीख- 14 जुलाई

बर्ड बॉक्स बार्सिलोना 2018 में आई थी लेकिन अब सीरीज का हिंदी में ट्रेलर रिलीज किया गया है। सीरीज एपोकैलिप्स जॉनर की फिल्म है,जिसमें कुछ जीवों की वजह से दुनिया पर खतरा मंडरा रहा है। एक पिता इस परिस्थिति में अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करता है।

सीरीज का नाम- किंग द लैंड (King The Land)
रिलीज की तारीख- 13 जुलाई, 2023

ये एक कोरियन भाषायी फिल्म हैं,जिसमें विरासत को पाने के लिए उत्तराधिकारियों के बीच संघर्ष होता है। ये एक टेलीविजन सीरीज है जिसके कई पार्ट्स हैं।

फिल्म का नाम-Unknown: Killer Robots
रिलीज की तारीख- 10 जुलाई

फिल्म ऑर्टिफिशयल इंटेलिजेंसी और सैन्य बुद्धिमता को दर्शाती है, जोकि सुरक्षा के साथ-साथ खतरा भी बन सकता है। सीरीज में भविष्य की घटना को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

unkonwn

सीरीज का नाम- Fatal Seduction
रिलीज की तारीख- 7 जुलाई

Fatal Seduction एक ऐसी महिला की कहानी है तो एक खतरनाक वीकेंड ट्रिप पर जाती है। ट्रिप की शुरुआत बेहद अच्छी होती है लेकिन अंत दुखद। वीकेंड ट्रीप महिला की जिंदगी बदल कर रख देती है।

सीरीज का नाम- The Lincoln Lawyer
रिलीज की तारीख- 5 जुलाई

ये एक वकील की कहानी है, जिसका नाम वकील मिकी हॉलर है। मिकी बहुत आदर्शवादी वकील है, जो छोटे लेवल पर  लिंकन टाउन में प्रैक्टिस करते हैं और लॉस एंजिल्स में बड़े और छोटे मामलों को देखते हैं।

शो का नाम- Tom Segura: Sledgehammer
रिलीज की तारीख- 3 जुलाई

Tom Segura एक स्टैंड अप कॉमेडी शो है, जिसमें दिग्गज कॉमेडी स्टार को स्टेज पर कॉमेडी करते हुए देखा जाएगा। शो के पहले सीजन्स को भी काफी पसंद किया गया है।

सीरीज का नाम- Love Is Blind: Brazil (Season 3 – Reunion)
रिलीज की तारीख- 2 जुलाई

ये एक ब्राजील रियलिटी शो है। इस शो के पहले भी दो सीजन आ चुके हैं और तीसरा भी दस्तक देने के लिए तैयार है। सीजन को तीन सप्ताह के कार्यक्रम के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया था। शो को होस्ट करने के लिए ब्राजील के एक फेमस सेलिब्रिटी जोड़े  कैमिला क्विरोज़ और क्लेबर टोलेडो को देखा जाएगा।

सीरीज का नाम- Bridesmaids
रिलीज की तारीख- 1 जुलाई

Bridesmaids साल 2011 में बनी फिल्म है, जिसे नेटफ्लिक्स पर 1 जुलाई को रिलीज किया जाना है। ये एक अमेरिकी कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक से बढ़कर एक स्टार्स कॉमेडी कर रहे हैं। फिल्म को पॉल फेग ने  निर्देशित किया है जबकि एनी मुमोलो और क्रिस्टन वाइग ने फिल्म को लिखा है।