newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Netflix OTT Releases in May 2023: मई के दूसरे हफ्ते नेटफ्लिक्स पर मिलेगा धमाकेदार मनोरंजन, यहां देखें क्या-क्या होगा रिलीज

Netflix OTT Releases in May 2023: बीते महीने यानी अप्रैल में भी ओटीटी पर तमाम तरह की फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई थी, अब मई का महीना भी दर्शकों के लिए शानदार रहने वाला है।

नई दिल्ली। ओटीटी का चलन इस वक्त दर्शकों के बीच बढ़ गया है। लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी पर फिल्म देखने पसंद करते हैं। बीते महीने यानी अप्रैल में भी ओटीटी पर तमाम तरह की फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई थी, अब मई का महीना भी दर्शकों के लिए शानदार रहने वाला है। मई के महीने में भी अलग-अलग जोनर में सीरीज और फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, जो फैंस को खूब एंटरटेन करने वाली हैं, तो चलिए जानते हैं कि मई के दूसरे हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।

NETFLIEX1

सीरीज का नाम- I Think You Should Leave with Tim Robinson (Season 3)
रिलीज की तारीख- 30 मई

ये एक कॉमेडी से भरपूर सीरीज है, जिसमें टिम रॉबिन्सन और ज़ैक कानिन को अपनी फैमिली और मेहमानों के साथ देखा गया है। सीरीज में अपने मेहमानों को वापस भेजने से लेकर ऑफिस की समस्याओं को कॉमेडी रूप में दिखाया गया है।


फिल्म का नाम – Dirty Grandpa (2016)
रिलीज की तारीख- 26 मई

डर्टी ग्रैंडपा एक 2016 की अमेरिकी कॉमेडी फिल्म है, जो एक वकील के बारे में है, जो स्प्रिंग ब्रेक के दौरान अपने दादा को फ्लोरिडा ले जाता है। जहां पहुंच कर दादा जी बिल्कुल बदल जाते हैं।


फिल्म का नाम – Fubar
रिलीज की तारीख- 25 मई

फिल्म पारिवारिक ड्रामा और मनोरंजन से भरी है। एक पिता को पता चलता है कि सालों से उसकी बेटी एक एजेंट के रूप में काम कर रही है। जिसके बाद पिता भी अपनी बेटी का मिशन में साथ देता है। फिल्म में थ्रिलर और सस्पेंस देखने को मिलेगा।

सीरीज का नाम- Catch! Teenieping: Fairies of Emotion (Season 2)
रिलीज की तारीख- 21 मई

ये सीरीज एनिमेटिड और बच्चों के लिए बनाई गई हैं। कहानी जादुई शक्तियों वाली परियों की हैं। जो पृथ्वी पर मनुष्य की भावनाओं से प्रभावित हो जाती हैं।


सीरीज का नाम-कटहल: द जैक फ्रूट मिस्ट्री

रिलीज की तारीख- 19 मई

कटहल: द जैक फ्रूट मिस्ट्री में आपको सान्या मल्होत्रा लीड रोल में दिखेंगी, वो भी एक पुलिसवाले के रोल में। सीरीज में आपको कॉमेडी और एक्शन दोनों भरपूर देखने को मिलने वाला है।

सीरीज का नाम- द मदर (The Mother)
रिलीज की तारीख- 12 मई

ये एक अमेरिकी एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें बतौर लीड रोल आपको जेनिफर लोपेज, जोसेफ फिएनेस और ओमारी हार्डविक नजर आएंगे। 53 साल की जेनिफर फिल्म में धमाकेदार एक्शन करती दिखेंगी

सीरीज का नाम – Queen cleopatra
रिलीज की तारीख- 10 मई

ये ड्रामा सीरीज इजिप्ट की महारानी queen cleopatra पर बनी है। हालांकि सीरीज के रिलीज से पहले ही बवाल हो चुका है। इजिप्ट की मिनिस्ट्री का कहना है कि रानी cleopatra काली नहीं थी, फिल्म में ड्रामा दिखाने के लिए इतिहास के साथ छेड़छाड़ की है।

सीरीज का नाम- Hannah Gadsby: Something Special
रिलीज की तारीख- 9 मई

something Special एक कॉमेडी सीरीज है, जिसमें कई कलाकार स्टेज पर आकर लोगों को गुदगुदाने का काम करते हैं। इस बार शो में Hannah Gadsby अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले हैं।

सीरीज का नाम- Sanctuary
रिलीज की तारीख- 4 मई

ये एक जापानी सूमो रेसलर की कहानी है, जिसका नाम एननो होता है। एननो पहलवान सूमो की दुनिया में नया आयाम रचता है। कहानी में आपकी भरपूर ड्रामा, सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिल जाएगा।

सीरीज का नाम- Casamento à Moda Judaica
रिलीज की तारीख- 3 मई

Casamento à Moda Judaica एक रियलिटी वेडिंग शो है, जिसमें मैच मेकर्स कई सिंगल लोगों को मिलाकर शादी करवाते हैं। शो में डेटिंग से लेकर भरपूर रोमांस देखने को मिलेगा।

सीरीज का नाम- लव विलेज(सीजन-1)
रिलीज की तारीख- 2 मई

लव विलेज नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज है,जोकि 2 मई को रिलीज होगी। लव विलेज के कई एपिसोड होंगे,जिन्हें देखने के लिए आपको इंतजार करना होगा। सीरीज की कहानी 35 साल करीबी युवाओं की है,जो प्यार की तलाश में गांव के किस घर में रहते हैं।