
नई दिल्ली। बिग बॉस 16 के लेटेस्ट वीकेंड का वार में दर्शकों को एक झटका लगा। इस बार शो में शॉकिंग एलीमिनेशन हुआ। वीकेंड के वार में इस बार चार कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। इसमें से गौतम सिंह विज घर से बाहर हुए जिसके बाद पूरे घर वाले और दर्शक शॉक्ड हो गए। गौतम को टीना दत्ता,शालीन भनोट और सौंदर्य शर्मा से कम वोट मिले थे। इन सब के बीच प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता और अर्चना गौतम के बीच हुई बातचीत की लाइव फीड वीडियो को लेकर काफी चर्चा हो रही है। नेटिजन्स का कहना है कि अर्चना, प्रियंका और अंकित को अलग करने की कोशिश कर रही है। आइए जानते है पूरा मामला-
Archana is trying her hardest to badmouth Ankit and saying that it’s time for him to go, and Priyanka saying leave Ankit alone? this girl will always defend him! #PriyankaChaharChoudhary #AnkitGupta #bb16 #Priyankit
WE ARE WITH PRIYANKA
FEARLESS ANKIT GUPTA pic.twitter.com/jWMgBpHH2O— Priyanka PARODY (@PRlYANKAFCOFF) November 20, 2022
अर्चना प्रियंका को अंकित के खिलाफ भड़का रही
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अर्चना प्रियंका से बातचीत करती नजर आ रही है। वह प्रियंका से कहती है कि अंकित गुप्ता सभी घर वालो के निशाने पर है और अब उसे घर से बाहर जाने की जरूरत है। हालांकि, इस बातचीत के दौरान अंकित वहां मौजूद नहीं थे और अर्चना प्रियंका को अंकित के खिलाफ करने की पूरी कोशिश भी करती है लेकिन प्रियंका भी अपने दोस्त के बारे में ऐसे कैसे सुन ले वह भी अर्चना से कहती है कि वह अंकित को अकेला कब छोड़ेगी। अर्चना प्रियंका से कहती है कि जो बिग बॉस को कंटेंट नहीं देते है वो बिग बॉस से बाहर हो जाने चाहिए उन्होंने इसे सुंबुल, टीना, अंकित और निमृत का नाम लिया।
नेटिजन्स अर्चना से हुए खफा
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही फैंस अर्चना से काफी नाराज दिख रहे है उनका कहना है कि अर्चना के बाहर जाने के बाद प्रियंका ही ऐसी कंटेस्टेंट है जिन्होंने उनके घर वापस आने पर सबसे ज्यादा सपोर्ट किया था लेकिन वह हर बार प्रियंका और अंकित के पीछे पड़ी रहती है। अब फैंस को लगता है कि ये सब करके अर्चना प्रियंका और अंकित को अलग करना चाहती है।
वहीं अब फैंस अर्चना की इस हरकत पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। नेटिजन्स का भी अब अर्चना पर गुस्सा फूट रहा है-
जब भी मैं अर्चना को थोड़ा सा पसंद करने लगता हूं, तो वह अपनी घटिया हरकतों पर लौट जाती है। अब उसका सबसे बड़ा मुददा इस महिला को प्रियंका और अंकित को अलग करना है-
Whenever I start liking Archana a bit,she goes back to her cheap tactics. Now her biggest mudda is to separate Priyanka and Ankit ugh this woman#BB16 #PriyAnkit
— ?????? (@jaanekyabaathai) November 20, 2022
अर्चना अंकित को बदनाम करने की पूरी कोशिश कर रही है और कह रही है कि उसके जाने का समय हो गया है, और प्रियंका कह रही है कि अंकित को अकेला छोड़ दो यह लड़की हमेशा उसका बचाव करेगी-
Archana is trying her hardest to badmouth Ankit and saying that it’s time for him to go, and Priyanka saying leave Ankit alone? this girl will always defend him! #PriyankaChaharChoudhary #AnkitGupta #bb16 #Priyankit
WE ARE WITH PRIYANKA
FEARLESS ANKIT GUPTA pic.twitter.com/jWMgBpHH2O— Priyanka PARODY (@PRlYANKAFCOFF) November 20, 2022
अंकित अर्चना से: हम यहां मिले हैं लेकिन घर के बाहर मत मिलना. LOOOL वह इतना सीधा है कि हम इस मज़ेदार पक्ष को मुख्य एपिसोड में क्यों नहीं देखते हैं-
Ankit to Archana: we’ve met here but don’t meet me outside the house. LOOOL he’s so straight up why do we never see this funny side in the main ep! #AnkitGupta #Priyankit #bb16
FEARLESS ANKIT GUPTA
WE ARE WITH PRIYANKA pic.twitter.com/5quFk4gj70— Priyanka PARODY (@PRlYANKAFCOFF) November 20, 2022