Connect with us

मनोरंजन

#AnkitGupta: अर्चना से नेटिजन्स हुए खफा बोले-‘यह अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आती’

#AnkitGupta: इन सब के बीच प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता और अर्चना गौतम के बीच हुई बातचीत की लाइव फीड वीडियो को लेकर काफी चर्चा हो रही है। नेटिजन्स का कहना है कि अर्चना, प्रियंका और अंकित को अलग करने की कोशिश कर रही है। आइए जानते है पूरा मामला

Published

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 के लेटेस्ट वीकेंड का वार में दर्शकों को एक झटका लगा। इस बार शो में शॉकिंग एलीमिनेशन हुआ। वीकेंड के वार में इस बार चार कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। इसमें से गौतम सिंह विज घर से बाहर हुए जिसके बाद पूरे घर वाले और दर्शक शॉक्ड हो गए। गौतम को टीना दत्ता,शालीन भनोट और सौंदर्य शर्मा से कम वोट मिले थे। इन सब के बीच प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता और अर्चना गौतम के बीच हुई बातचीत की लाइव फीड वीडियो को लेकर काफी चर्चा हो रही है। नेटिजन्स का कहना है कि अर्चना, प्रियंका और अंकित को अलग करने की कोशिश कर रही है। आइए जानते है पूरा मामला-

अर्चना प्रियंका को अंकित के खिलाफ भड़का रही 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अर्चना प्रियंका से बातचीत करती नजर आ रही है। वह प्रियंका से कहती है कि अंकित गुप्ता सभी घर वालो के निशाने पर है और अब उसे घर से बाहर जाने की जरूरत है। हालांकि, इस बातचीत के दौरान अंकित वहां मौजूद नहीं थे और अर्चना प्रियंका को अंकित के खिलाफ करने की पूरी कोशिश भी करती है लेकिन प्रियंका भी अपने दोस्त के बारे में ऐसे कैसे सुन ले वह भी अर्चना से कहती है कि वह अंकित को अकेला कब छोड़ेगी। अर्चना प्रियंका से कहती है कि जो बिग बॉस को कंटेंट नहीं देते है वो बिग बॉस से बाहर हो जाने चाहिए उन्होंने इसे सुंबुल, टीना, अंकित और निमृत का नाम लिया।

नेटिजन्स अर्चना से हुए खफा

इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही फैंस अर्चना से काफी नाराज दिख रहे है उनका कहना है कि अर्चना के बाहर जाने के बाद प्रियंका ही ऐसी कंटेस्टेंट है जिन्होंने उनके घर वापस आने पर सबसे ज्यादा सपोर्ट किया था लेकिन वह हर बार प्रियंका और अंकित के पीछे पड़ी रहती है। अब फैंस को लगता है कि ये सब करके अर्चना प्रियंका और अंकित को अलग करना चाहती है।

वहीं अब फैंस अर्चना की इस हरकत पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। नेटिजन्स का भी अब अर्चना पर गुस्सा फूट रहा है-

जब भी मैं अर्चना को थोड़ा सा पसंद करने लगता हूं, तो वह अपनी घटिया हरकतों पर लौट जाती है। अब उसका सबसे बड़ा मुददा इस महिला को प्रियंका और अंकित को अलग करना है-

अर्चना अंकित को बदनाम करने की पूरी कोशिश कर रही है और कह रही है कि उसके जाने का समय हो गया है, और प्रियंका कह रही है कि अंकित को अकेला छोड़ दो यह लड़की हमेशा उसका बचाव करेगी-

अंकित अर्चना से: हम यहां मिले हैं लेकिन घर के बाहर मत मिलना. LOOOL वह इतना सीधा है कि हम इस मज़ेदार पक्ष को मुख्य एपिसोड में क्यों नहीं देखते हैं-

Advertisement
Advertisement
Advertisement