newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Abhishek Bachchan Get’s Trolled By Netizens: अभिषेक बच्चन को नेटिजन्स ने याद दिलाई ”रिटायरमेंट की एज”, इस वीडियो पर हुए ट्रोल

Abhishek Bachchan Get’s Trolled By Netizens: अभिषेक बच्चन इंडस्ट्री में अपना वो मकाम नहीं बना पाए जो उनके पिता और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का है। अभिषेक को अपने औसत अभिनय करियर को लेकर हमेशा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। अब एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ कि अभिषेक को यूजर्स ने कह दिया- ”रिटायरमेंट का समय आ गया” तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा… 

नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने गुरु, बंटी और बबली, बिग बुल और घूमर जैसी फिल्मों से साल दर साल अपनी आला अदाकारी का परिचय दिया है लेकिन फिर भी अभिषेक बच्चन इंडस्ट्री में अपना वो मकाम नहीं बना पाए जो उनके पिता और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का है। अभिषेक को अपने औसत अभिनय करियर को लेकर हमेशा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। अब एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ कि अभिषेक को यूजर्स ने कह दिया- ”रिटायरमेंट का समय आ गया” तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

दरअसल, अभिषेक हाल ही में अपनी कबड्डी टीम के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो में अभिषेक ऑरेंज जर्सी, स्पोर्ट्स शूज और चश्में में स्पोर्टी लुक में एकदम फिट नजर आ रहे हैं। एक्टर इस वीडियो में फुटबॉल खेल रहे हैं लेकिन लगता है नेटिजन्स को अभिषेक का फुटबॉल खेलना रास नहीं आया और यूजर्स ने अभिषेक की इस वीडियो पर कमेंट्स की झड़ी लगा दी है।

नेटिजन्स ने कहा- ”रिटायरमेंट लो”

अभिषेक बच्चन के इस फुटबॉल खेलते हुए वीडियो पर यूजर्स ने कई कमेंट्स किये हैं। एक यूजर ने लिखा- ”ऐश गई तो ये ऐश कर रहा” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”ये आजकल रहने के लिए क्या कर रहे हैं” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- ”हां अब लाइन चेंज करना ही पड़ेगा लेकिन सर उसमें भी आपका रिटायरमेंट एज है’‘ एक अन्य यूजर ने लिखा- ”He good at playing about” इस तरह के कई कमेंट लोगों ने एक्टर की इस वीडियो पर किये हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

बता दें कि अभिषेक बच्चन आखिरी बार इस साल अगस्त में रिलीज हुई फिल्म ”घूमर” में नजर आए थे। फिल्म में एक्टर के काम की खूब सराहना हुई थी। फिलहाल अभिषेक अपनी अपकमिंग फिल्म ”हाउसफुल 5” की शूटिंग में बीजी हैं। अभिषेक की ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी।