
नई दिल्ली । होली आने में अभी करीब एक महीने का समय बचा हुआ है, लेकिन इसका रंग अभी से लोगों पर चढ़ना शुरू हो गया है। जब होली की बात हुई है तो हम पूर्वांचल की होली कैसे भूल सकते हैं। दरअसल पूर्वांचल में होली का एक अलग ही महत्व है, यहां लोग होली में नाचते हैं, गाते हैं और तमाम वो चीजे करते हैं जो उनको पसंद है। तो 24 मार्च को आने वाली होली के लिए भोजपुरी कलाकारो ने अभी से ही कमर कस ली है और आए दिन होली पर फिल्माए कोई न कोई नए गाने रिलीज करते रहते हैं। इसी कड़ी में एक और भोजपुरी के फेमस स्टार गायक प्रमोद प्रेमी का नया होली का गाना ‘धइले बा शिवाला होली में’ रिलीज हुआ है। बता दें प्रमोद प्रेमी ने अपनी गायकी का पूरे भोजपुरी इंडस्ट्री में लोहा मनवाया है।
प्रमोद प्रेमी यादव का ये नया गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है जिसका नतीजा ये है कि इसे कुछ घंटो में ही लाखों व्यू मिल चुके हैं। गाने में प्रमोद प्रेमी के साथ शिवानी गुप्ता दिख रही हैं। शिवानी गुप्ता और प्रमोद प्रेमी इस लाजावाब गाने में जमकर होली खेल रहे हैं। वहीं अब बात इस गाने के करें तो इसमें शिवानी गुप्ता थोड़ा परेशान दिख रही हैं क्योंकि शिवानी चाहती हैं कि वो होली अपने पति के साथ खेलें लेकिन उनके पति होली दिन सुबह सुबह शिवालय चले गए हैं।
खैर, आपको बता दें कि इस ‘धइले बा शिवाला होली में’ गाने को प्रमोद प्रेमी अपनी आवाज से नवाजा है। वहीं इसके लिरिक्स छोटन मनीष ने लिखे हैं और इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर अभिषेक तिवारी हैं। इस बेहतरीन गाने को एसआरके म्यूजिक नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। तो अगर आप भी होली से पहले होली का मज़ा लेना चाहते हैं और रंगों में सराबोर होना चाहते हैं तो यकीनन आपको ये गाना सुनना चाहिए।