नई दिल्ली । इन दिनों देश में होली का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। लोग अभी से ही होली की तैयारियों में जुट गए हैं। लोगों के साथ अब भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार भी तैयारियों में लगे हुए हैं। भोजपुरी कलाकार आए दिन अपने नए नए होली पर फिल्माए गानों जरिए लोगों का मनोरंजन करते रहते हैं और उन्हीं कलाकारों में एक हैं शिल्पी राज जो भोजपुरी की जानी मानी फीमेल सिंगर में से एक है। शिल्पी राज का आज एक और नया गाना ‘फराक प अबीर’ रिलीज हुआ है। बता दें शिल्पी राज मौजूदा समय में भोजपुरी की इकलौती ऐसी फीमेल सिंगर है जिनकी आवाज आपको हर तीसरे भोजपुरी गाने में सुनने को मिल जाएगी।
बता दें शिल्पी राज का ये नया गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने ने आते ही अपना जलवा दिखाना भी शुरू कर दिया है। अब हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस धमाकेदार गाने को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस नए गाने ‘फराक प अबीर’ में एक्टर विकास यादव और बेहद ही सुंदर नीलू शंकर सिंह दिख रही हैं। गाने को होली में जीजा और साली के बीच की मौज मस्ती पर फिल्माया गया है जो दर्शकों को काफी लुभा रहा है। दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री भी सुंदर दिख रही है।
अब बात करें इस की गायिका की तो इस गाया है शिल्पी राज ने और इसके लिरिक्स सोनू सरगम आरा ने लिखे हैं। वहीं इसको संगीत दिया है रवि राज देवा ने और असलम खान इस लाजवाब गाने के कोरियोग्राफर हैं। तो भैया शिल्पी राज और उनकी टीम ने तो होली आने से पहले ही होली का रंग जमा दिया है अपने इस नए तड़कते भड़कते गाने के जरिए। तो इंतजार किस बात का जाइए और लुफ्त उठाइए इस गाने का।