नई दिल्ली। मल्टी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ अपनी अनाउंसमेंट के साथ ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में जहां एक तरफ पहली बार दीपिका पादुकोण और प्रभास एक साथ काम करेंगे। तो वहीं दूसरी तरफ बरसों बाद महानायक अमिताभ बच्चन और कमल हासन एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि डायरेक्टर नाग अश्विन की इस फिल्म की कुछ झलकियां यूएस के प्रतिष्ठित San Diego Comic-Con (SDCC) 2023 इवेंट में दिखाई जाएंगी। अब फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है।
View this post on Instagram
जी हां, मेकर्स ने इस बिग बजट फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ के ट्रेलर लॉन्च की घोषणा कर दी है। इस मल्टी स्टारर फिल्म की पहली झलक 20 जुलाई को अमेरिका में दिखाई जाएगी और 21 जुलाई को भारत में भी इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के मेकर्स ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
The world awaits the ultimate showdown.
Brace yourselves for a glimpse into the world of #ProjectK on July 20 (USA) & July 21 (INDIA).Stay tuned and Subscribe: https://t.co/AEDNZ3ni5Q#Prabhas @SrBachchan @ikamalhaasan @deepikapadukone @nagashwin7 @VyjayanthiFilms… pic.twitter.com/MMc60mrHxH
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) July 14, 2023
वैजन्ती मूवीज ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा- ‘दुनिया अंतिम मुकाबले की प्रतीक्षा कर रही है। 20 जुलाई (यूएसए) और 21 जुलाई (भारत) #ProjectK की झलक देखने के लिए तैयार हो जाइए।’
View this post on Instagram
इसके साथ ही फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। ये पोस्टर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग प्रभास और दीपिका को एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। आपको बता दें कि ‘प्रोजेक्ट K’ एक साइंस फिक्शन फैंटेसी फिल्म है। जिसका निर्माण वैजंती मूवीज के तले किया जा रहा है। इस फिल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं।