नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आज यानि गुरुवार को एक्टर ने अपनी इस फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया है। ‘सैम बहादुर’ के इस नए पोस्टर में विक्की दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर पर एक खास मैसेज भी लिखा है। विक्की कौशल ने सैम बहादुर का ये नया पोस्टर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, आइए आपको बताते हैं विस्तार से…
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म सैम बहादुर की जो पोस्टर शेयर की है, उसमें फिल्म में निभाए गए उनके किरदार की झलक मिलती है। फिल्म में विक्की ने भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का रोल प्ले किया है।
View this post on Instagram
विक्की द्वारा शेयर की गई पोस्ट में वह एक सेना की वर्दी में एक लॉन में खड़े नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
इस पोस्टर पर एक कैप्शन लिखा है- ‘जिंदगी उनकी, इतिहास हमारा’ इसके साथ विक्की ने लिखा है- ‘अच्छी तरह से जीए गए जीवन के लिए! #sambahadur
View this post on Instagram
सूत्रों की मानें तो सैम बहादुर का टीजर 13 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की यह फिल्म एक रियल लाइफ हीरो की कहानी पर बेस्ड है। फिल्म में विक्की कौशल का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिलेगा। बता दें कि फिल्म इसी साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
आपको बता दें कि, विक्की कौशल इससे पहले भी उड़ी- द सर्जिकल अटैक, सरदार उधम और राजी जैसी फिल्मों में एक जवान की भूमिका में नजर आ चुके हैं। जहां उनके काम को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया था।